आजमगढ़ में दलित दम्पत्ति की हत्या, मायावती ने दी तीखी प्रतिक्रिया, सपा का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जाएगा

By भाषा | Updated: November 29, 2021 18:50 IST2021-11-29T18:50:58+5:302021-11-29T18:50:58+5:30

Dalit couple murdered in Azamgarh, Mayawati reacts sharply, SP delegation will go on Tuesday | आजमगढ़ में दलित दम्पत्ति की हत्या, मायावती ने दी तीखी प्रतिक्रिया, सपा का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जाएगा

आजमगढ़ में दलित दम्पत्ति की हत्या, मायावती ने दी तीखी प्रतिक्रिया, सपा का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जाएगा

आजमगढ़/लखनऊ (उत्तर प्रदेश), 29 नवंबर आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के तीथऊपुर गांव में एक दलित दम्पत्ति की धारदार हथियार से काटकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है।

दलित दंपत्ति की दोहरे हत्याकांड पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने राज्य सरकार से ऐसी घटनाओं पर तत्काल रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के पांच सदस्‍यीय प्रतिनिधि मंडल को दलित दंपति की हत्‍या की जांच करने और शोक संवेदना प्रकट करने के लिए मंगलवार को मौके पर भेजने का फैसला लिया है।

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्या ने सोमवार को बताया कि तीथऊपुर गांव निवासी नगीना राम (55) चकबंदी विभाग में लेखपाल के पद पर मऊ जिले में कार्यरत थे। उन्होंने बताया कि अज्ञात बदमाश रविवार देर रात उनके घर में घुसे और पति-पत्नी नगीना देवी (52) की हत्या करके फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक नगीना तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और उनकी तीन लड़किया थीं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है।

बसपा अध्यक्ष मायावती ने प्रयागराज में एक दलित परिवार के चार सदस्यों और आजमगढ़ जिले में दलित पति-पत्नी की गला काटकर हत्या किए जाने की घटनाओं की निंदा करते हुए सोमवार को कहा कि सरकार को दलितों के खिलाफ ‘अत्याचार’ को सख्ती से रोकना चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया है, ‘‘उत्तर प्रदेश में प्रयागराज की घटना के बाद, अब आजमगढ़ में दलित पति-पत्नी की कल रात गला काटकर हत्या किया जाना अति-दुःखद, दर्दनाक व अति-निन्दनीय है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दलितों पर आए दिन हो रहे ऐसे अत्याचारों को सरकार तुरन्त सख्ती से रोके तथा दोषियों के विरुद्ध सही व सख्त कार्रवाई करे, बसपा की यह मांग है।’’

सपा के मुख्‍य प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी ने सोमवार को कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र में दलित दम्पत्ति नगीना राम व उनकी पत्नी की हुई हत्या की जांच करने एवं शोक संतप्त परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने हेतु 30 नवम्बर, मंगलवार को आजमगढ़ पहुंचेगा।

उन्‍होंने बताया कि सपा के प्रतिनिधिमंडल में कल्पनाथ पासवान विधायक, हवलदार यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, श्रीराम जगराम पूर्व विधायक, विद्या चौधरी पूर्व मंत्री एवं दरोगा प्रसाद सरोज पूर्व सांसद को शामिल किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dalit couple murdered in Azamgarh, Mayawati reacts sharply, SP delegation will go on Tuesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे