वलसाड (गुजरात), 24 मई गुजरात और पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश दमन एवं दीव के तटों पर दो और शव मिले हैं। आशंका है कि ये सभी चक्रवात ताउते के प्रभाव से डूबे एक बजरे और खींचने वाली नौका के पीड़ित हैं। पुलिस ने सोमवार को इस बारे में बताया।
इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों में बरामद ऐसे शवों की संख्या बढ़कर आठ हो गयी है।
पुलिस ने बताया कि जो दो शव मिले हैं उनमें से एक रविवार को वलसाड में मगोड डुंगरी के तट पर बहकर आया। इससे पहले पिछले कुछ दिनों में जिले में विभिन्न जगहों से लाइफ जैकेट में छह शव बरामद हुए।
इसके अलावा पास के दमन में पुलिस ने बताया कि उन्हें शनिवार को कडैया तट पर वर्दी और लाइफ जैकेट में एक शव मिला।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि पीड़ित बजरा पी305 से है जो पिछले सोमवार को डूब गया था।
पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह मोती दमन इलाके में तट पर एक और शव मिला लेकिन यह बजरा या नौका वरप्रदा का पीड़ित नहीं लगता है।
दमन के पुलिस अधीक्षक अमित शर्मा ने बताया, ‘‘हमने दोनों शवों की जानकारी साझा की है और इसकी पुष्टि की प्रतीक्षा की जा रही है। शनिवार को वर्दी और लाइफ जैकेट में मिला एक पीड़ित हादसे का शिकार हुई नौका का कर्मी हो सकता है जबकि एक शव किसी मछुआरे का हो सकता है।’’
पुलिस ने बताया कि वलसाड में अब तक मिले सात शवों में से दो की पहचान हो गयी है। इनमें से एक नौका वरप्रदा का कर्मी था।
उन्होंने बताया कि अन्य शवों की पहचान के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।
नौसेना ने सोमवार को बताया कि महाराष्ट्र और गुजरात के तटों से 16 और शवों के मिलने के साथ ही समुद्र में हादसे के शिकार हुए बजरा पी305 और नौका वरप्रदा के सभी 274 कर्मियों का पता चल गया है।
प्रवक्ता ने बताया, ‘‘महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में तट से आठ शव मिले और अन्य आठ शव गुजरात में वलसाड के निकट तट पर मिले।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।