चक्रवात ताउते : राजनाथ से तीनों सशस्त्र बलों से नागरिक प्रशासन की हर मदद करने को कहा

By भाषा | Updated: May 17, 2021 20:03 IST2021-05-17T20:03:40+5:302021-05-17T20:03:40+5:30

Cyclone Toute: asked Rajnath to ask the three armed forces to help the civil administration. | चक्रवात ताउते : राजनाथ से तीनों सशस्त्र बलों से नागरिक प्रशासन की हर मदद करने को कहा

चक्रवात ताउते : राजनाथ से तीनों सशस्त्र बलों से नागरिक प्रशासन की हर मदद करने को कहा

नयी दिल्ली, 17 मई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को तीनों सशस्त्र सेनाओं को निर्देश दिये कि वे चक्रवात ताउते के कारण बनी परिस्थितियों से निपटने में तटीय राज्य महाराष्ट्र और गुजरात में नागरिक प्रशासन की हर संभव मदद करें।

चक्रवात से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिये सशस्त्र बलों की तैयारियों की समीक्षा के बाद सिंह ने ये निर्देश दिये।

रक्षा मंत्रालय ने कहा, “रक्षा मंत्री ने निर्देश दिया कि तीनों सेनाएं मौजूदा स्थिति से निपटने के लिये नागरिक प्रशासन की हर संभव सहायता करें।”

सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये समीक्षा बैठक की जिसमें प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, रक्षा सचिव अजय कुमार, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया और सेना प्रमुख एम एम नरवणे समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

मंत्रालय ने कहा कि प्रभावित इलाकों में जरूरत पड़ने पर तत्काल सहायता व राहत सामग्री पहुंचाने के लिये नौसेना के तीन पोतों को तैयार रखने को कहा गया है।

अधिकारियों ने बताया कि कुछ अन्य पोत भी पश्चिमी समुद्र तट पर खराब मौसम के कारण फंसी मछली पकड़ने वाली नौकाओं/छोटी नौकाओं की मदद के लिए तैयार हैं। नौसेना के समुद्री टोही विमान लगातार मछुआरों को चक्रवात की जानकारी और चेतावनी दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री को बताया गया कि भारतीय नौसेना के 11 गोताखोर दलों को भी तैयार रहने को कहा गया है जबकि 12 समुद्री राहत दल और चिकित्सा दल नागरिक प्रशासन की मदद के लिये गठित किये गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cyclone Toute: asked Rajnath to ask the three armed forces to help the civil administration.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे