चक्रवात: पूरे गोवा में 19 मई तक बहाल हो जाएगी विद्युत आपूर्ति

By भाषा | Published: May 18, 2021 03:44 PM2021-05-18T15:44:08+5:302021-05-18T15:44:08+5:30

Cyclone: Power supply to be restored in Goa by May 19 | चक्रवात: पूरे गोवा में 19 मई तक बहाल हो जाएगी विद्युत आपूर्ति

चक्रवात: पूरे गोवा में 19 मई तक बहाल हो जाएगी विद्युत आपूर्ति

पणजी, 18 मई गोवा में चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ के कारण बाधित हो गयी विद्युत आपूर्ति बुधवार तक बहाल हो जाएगी। राज्य के विद्युत विभाग विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

तेज हवा के साथ आयी वर्षा के चलते पारेषण केबल, खंभे और पेड़ उखड़ जाने के कारण गोवा के ज्यादातर हिस्से अंधेरे में डूब गए थे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा ‘‘ हम गोवा में 80 फीसद बाधित विद्युत आपूर्ति बहाल कर ली है। बाकी 20 फीसद आपूर्ति कल (बुधवार) सुबह तक बहाल कर ली जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि प्रदेश में मरम्मत का कार्य दिन-रात चल रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ चक्रवात से बहुत नुकसान हुआ है। ’’

अधिकारी ने बताया कि 700-800 'लो टेंशन' वाले खंभे टूट गये जबकि 100 हाई टेंशन वाले 11 केवी खंभे भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cyclone: Power supply to be restored in Goa by May 19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे