Cyclone Kyarr: महाराष्ट्र और कर्नाटक के तटीय इलाकों में मंडरा रहा क्यार का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 27, 2019 02:52 PM2019-10-27T14:52:26+5:302019-10-27T14:52:26+5:30

चक्रवाती तूफान क्यार: मौसम विभाग ने कहा कि 31 अक्तूबर तक यह चक्रवाती तूफान ओमान तट की ओर बढ़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्व-मध्य अरब सागर पर क्यार तेजी से उठ रहा है, जिसका केंद्र मुंबई के रत्नागिरि से लगभग 200 किमी पश्चिम में है.

Cyclone Kyarr: danger of falling in the coastal areas of Maharashtra and Karnataka, Meteorological Department issued alert | Cyclone Kyarr: महाराष्ट्र और कर्नाटक के तटीय इलाकों में मंडरा रहा क्यार का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

विभाग ने इस दौरान लोगों को यदि जरूरी काम न हो तो घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है.

Highlightsअगले 24 घंटे मुंबई समेत इसके तटीय इलाकों तथा कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट जारी चक्रवाती तूफान क्यार के कारण समुद्र में फंसे 36 मछुआरों को बचा लिया.

मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान क्यार की वजह से अगले 24 घंटे मुंबई समेत इसके तटीय इलाकों तथा कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया. मौसम विभाग का अनुमान है कि मुंबई और इसके तटीय इलाकों में अगले 24 घंटे में चक्रवाती तूफान के कारण तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है.

इसके कारण होने वाले नुकसान से बचने के लिए संबंधित इलाके के अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने इस दौरान लोगों को यदि जरूरी काम न हो तो घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है. साथ ही इस अवधि में मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है. क्यार तूफान को देखते हुए 18 अक्तूबर को इंडियन कोस्टल गार्ड्स ने भी मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी थी.

मौसम विभाग ने कहा कि 31 अक्तूबर तक यह चक्रवाती तूफान ओमान तट की ओर बढ़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्व-मध्य अरब सागर पर क्यार तेजी से उठ रहा है, जिसका केंद्र मुंबई के रत्नागिरि से लगभग 200 किमी पश्चिम में है.

नौसेना ने 36 मछुआरों को बचाया नौसेना ने शनिवार को चक्रवाती तूफान क्यार के कारण समुद्र में फंसे 36 मछुआरों को बचा लिया. इसके लिए नौसेना ने आईएनएस तेग और डोर्नियर की मदद ली. आईएनएस तेग ने क्यार की वजह से मुंबई तट से करीब 45 किमी दूर 'वैष्णो देवी माता' नाव में फंसे 17 मछुआरों को बचाया. इसके अलावा नौसेना ने डोर्नियर से कई अन्य छोटी नावों से 19 मछुआरों को भी बचाया.

Web Title: Cyclone Kyarr: danger of falling in the coastal areas of Maharashtra and Karnataka, Meteorological Department issued alert

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे