Cyclone Jawad: चक्रवाती तूफान जवाद हुआ कमजोर, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश को नहीं होगा भारी नुकसान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 5, 2021 08:11 AM2021-12-05T08:11:13+5:302021-12-05T08:11:13+5:30

मौसम विभाग की माने तो आज पुरी और जगतसिंहपुर के कुछ इलाकों में भारी बारिश आशंका है। इसके अलावा बालासोर, भद्रक, केन्द्रपड़ा, जजपुर और कटक के साथ साथ खुर्दा में भी भारी बारिश की आशंका है।

Cyclone Jawad fizzles out, spares Odisha, Andhra Pradesh any major Damage | Cyclone Jawad: चक्रवाती तूफान जवाद हुआ कमजोर, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश को नहीं होगा भारी नुकसान

साइक्लोन जवाद

Highlightsमौसम विभाग के अनुसार उड़ीसा के तटीय इलाकों में हो सकती है भारी बारिश आज आज पुरी और जगतसिंहपुर के कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका

भुवेश्वर: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘जवाद’ आज पुरी तक पहुंचने से पहले काफी कमजोर पड़ जाएगा, जिस कारण पूर्वी समुद्र तटीय राज्य उड़ीसा और आंध्र प्रदेश को भारी नुकसान नहीं होने का अनुमान है। वहीं उड़ीसा और आंध्र प्रदेश के अलावा पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में रह रहे लोगों ने राहत की सांस ली है।

हालांकि भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात के प्रभाव से पूर्वी तटीय राज्यों के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग भुवनेश्वर के डायरेक्टर एचआर विश्वास ने कहा कि रविवार की सुबह तक चक्रवाद मंत पड़ जाएगा और शाम को निम्न दबाव रहेगा। 

मौसम विभाग की माने तो आज पुरी और जगतसिंहपुर के कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका है। इसके अलावा बालासोर, भद्रक, केन्द्रपड़ा, जजपुर और कटक के साथ साथ खुर्दा में भी भारी बारिश की आशंका है।

बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार सुबह 5:30 बजे चक्रवात जवाद पुरी तट से 410 किमी व विशाखापत्तनम से 230 किमी दूर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर था। यहां से यह कमजोर पड़ना शुरू हुआ और उत्तर की ओर बढ़ते हुए अगले 12 घंटे में इसके और कमजोर पड़ने का अनुमान है। 

वहां से यह उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर ओडिशा तट का रुख करेगा और आजर दोपहर को गहरे दबाव में बदलते हुए पुरी में दस्तक देगा। यहां से यह और कमजोर होता हुआ पश्चिम बंगाल की ओर चला जाएगा।

इससे पहले चक्रवात के नुकसान से बचने के लिए उड़ीसा के समुद्र तटीय इलाकों में ऐहतियान कई कदम उठाए गए थे। यहां ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं और स्कूलों को भी बंद कर दिया गया था। वहीं एनडीआरएफ की टीमें भी एलर्ट भी थीं। 

Web Title: Cyclone Jawad fizzles out, spares Odisha, Andhra Pradesh any major Damage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे