चक्रवात बुरेवी: केरल ने शुक्रवार को पांच जिलों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया

By भाषा | Published: December 4, 2020 12:42 AM2020-12-04T00:42:49+5:302020-12-04T00:42:49+5:30

Cyclone Buravi: Kerala on Friday declared a public holiday in five districts | चक्रवात बुरेवी: केरल ने शुक्रवार को पांच जिलों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया

चक्रवात बुरेवी: केरल ने शुक्रवार को पांच जिलों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया

तिरुवनंतपुरम, तीन दिसंबर केरल में शुक्रवार को बुरेवी चक्रवात के आने के साथ भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर राज्य सरकार ने पांच जिलों में शुक्रवार को अवकाश की घोषणा कर दी है । चक्रवात आने के आलोक में प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है ।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा है कि चक्रवात बुरेवी चार दिसंबर को केरल से टकरा सकता है और दक्षिण तमिलनाडु एवं दक्षिण केरल के तटों के लिए रेड अलर्ट और चक्रवात की चेतावनी जारी किया है।

राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राज्य के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, अलप्पुझा और इदुक्की जिलों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है ।

उन्होंने कहा कि केरल में दो हजार से अधिक राहत शिविर खोले गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cyclone Buravi: Kerala on Friday declared a public holiday in five districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे