साइबर ठगों ने दो लोगों के बैंक खातों से निकाल लिए लाखों रूपये
By भाषा | Updated: November 18, 2021 17:47 IST2021-11-18T17:47:03+5:302021-11-18T17:47:03+5:30

साइबर ठगों ने दो लोगों के बैंक खातों से निकाल लिए लाखों रूपये
नोएडा(उप्र) 18 नवंबर नोएडा में सेक्टर 39 थानाक्षेत्र के छलेरा गांव में दो व्यक्तियों को साइबर ठगों ने लाखों रूपये का चूना लगा दिया।
थाना सेक्टर 39 के थानाध्यक्ष राजीव कुमार बालियान ने बताया कि छलेरा गांव के सचिन गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि अज्ञात साइबर ठगों ने एक पे- एप डाउनलोड कराने के बहाने उनसे उनके बैंक की निजी जानकारियां हासिल कर ली और फिर उन्होंने उनके खाते से एक लाख 85 हजार रुपये निकाल लिये।
थाना प्रभारी ने बताया कि छलेरा गांव के ही मस्तराम ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि एक साइबर ठग ने उनसे कोविड-19 काल के दौरान ऑक्सीजन सांद्रक बेचने के लिए संपर्क किया। मस्तराम के अनुसार ठग ने उनसे अपने खाते में 26 हजार रुपए डलवा लिया, लेकिन ऑक्सीजन सांद्रक नहीं दिया।
बालिया ने बताया कि पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।