एम्स में साइबर अटैक...लगातार तीसरे दिन सर्वर डाउन; बंद किया गया इंटरनेट, एनआईए समेत कई टीमें जांच में जुटीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 26, 2022 07:50 AM2022-11-26T07:50:03+5:302022-11-26T07:55:19+5:30

एम्स ने एक बयान में कहा, ‘‘मामले की जांच और सुविधाओं को फिर से ऑनलाइन करने का प्रयास जारी है। ऐसे हमलों को रोकने के लिए कदम उठाने की भी योजना बनायी जा रही है। हम आशा करते हैं कि प्रभावित सेवाएं जल्दी बहाल हो जाएंगी।’’

Cyber attack in AIIMS server down for third consecutive day internet shut down, investigation underway | एम्स में साइबर अटैक...लगातार तीसरे दिन सर्वर डाउन; बंद किया गया इंटरनेट, एनआईए समेत कई टीमें जांच में जुटीं

एम्स में साइबर अटैक...लगातार तीसरे दिन सर्वर डाउन; बंद किया गया इंटरनेट, एनआईए समेत कई टीमें जांच में जुटीं

Highlightsजांच एजेंसियों की सिफारिश पर अस्पताल परिसर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।23 नवंबर को सर्वर डाउन हुआ था जो अभी तक ठीक नहीं हो पाया है। एम्स के कर्माचारी कमल और कागज का इस्तेमाल कर रहे हैं।

नयी दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का सर्वर शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी डाउन रहा और कर्मचारियों को पुराने जमाने की तरह मरीजों का काम करने के लिए कागज-कलम का सहारा लेना पड़ा। वहीं, देश के सबसे प्रतिष्ठित अस्पताल का सर्वर यूं डाउन क्यों हुआ इसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसियों की सिफारिश पर अस्पताल परिसर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। एम्स ने एक बयान में कहा, ‘‘मामले की जांच और सुविधाओं को फिर से ऑनलाइन करने का प्रयास जारी है। ऐसे हमलों को रोकने के लिए कदम उठाने की भी योजना बनायी जा रही है। हम आशा करते हैं कि प्रभावित सेवाएं जल्दी बहाल हो जाएंगी।’’

साइबर सुरक्षा हमले के डर के बीच, सभी इमरजेंसी और सामान्य सेवाएं, प्रयोगशाला आदि का काम कागज-कलम की मदद से हो रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने पीटीआई/भाषा को बताया कि भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी मोचन टीम, दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय के प्रतिनिधि लगातार इस मामले में काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) भी इस जांच में शामिल हो गया है। 

Web Title: Cyber attack in AIIMS server down for third consecutive day internet shut down, investigation underway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे