कोरोना के चलते नोएडा में 30 जून तक कर्फ्यू रहेगा जारी, जानें नई गाइडलाइंस

By भाषा | Published: June 1, 2021 09:49 AM2021-06-01T09:49:46+5:302021-06-01T10:38:31+5:30

कोरोना महामारी के चलते नोएडा में अभी कर्फ्यू जारी रहेगा। साथ ही गाजियाबाद में भी कर्फ्यू लागू रहेगा। 30 जून तक गौतम बुद्ध नगर जिला में धारा 144 लागू कर दी गई है।

Curfew imposed in Gautam Buddha Nagar district till June 30 | कोरोना के चलते नोएडा में 30 जून तक कर्फ्यू रहेगा जारी, जानें नई गाइडलाइंस

नोएडा में 30 जून तक कर्फ्यू

Highlightsकोरोना के चलते गौतम बुद्ध नगर जिला में 30 जून तक कर्फ्यू, अपर पुलिस उपायुक्त ने जारी किया आदेशइस दौरान आवश्यक सेवाओं पर किसी प्रकार की रोक नहीं होगी, हालांकि अन्य गतिविधियों पर रोक होगीनोएडा में अभी 1000 से अधिक कोरोना एक्टिव केस, 400 से ज्यादा लोगों की जा चुकी है जान

नोएडा: कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर जिला में 30 जून तक कर्फ्यू लगाया गया है। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

अपर पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) श्रद्धा नरेंद्र पांडे ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने आपदा घोषित किया है और आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन बढ़ने की वजह से 30 जून तक गौतम बुद्ध नगर जिला में धारा 144 लागू कर दी गई है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं पर किसी प्रकार की रोक नहीं होगी।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा किसी भी प्रकार की सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, उत्सव से संबंधित गतिविधियां बिना अनुमति के नहीं होंगी। विवाह समारोह में 25 और अंतिम संस्कार में 20 से अधिक लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं होगी।

नोएडा में 1000 से ज्यादा कोरोना एक्टिव केस

नोएडा में अभी 1000 से अधिक कोरोना एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में नोएडा में 98 नए केस मिले। साथ ही अब तक यहां 449 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

बता दें कि राज्य सरकार के आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में 600 से ज्यादा एक्टिव केस हैं, वहां कर्फ्यू अभी जारी रहेगा। नोएडा के अलावा गाजियाबाद, लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, बुलंदशहर, बागपत और मुरादाबाद में भी कर्फ्यू जारी रहेगा।

इस बीच नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मंगलवार से 12 साल या उससे कम उम्र से बच्चों के माता-पिता को कोविड वैक्सीन देने का अभियान शुरू हो रहा है। इसका मकसद कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को संभावित खतरे से बचाना है।

Web Title: Curfew imposed in Gautam Buddha Nagar district till June 30

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे