क्रूज मादक पदार्थ मामला : एनसीबी ने मुंबई में फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के परिसरों पर छापे मारे

By भाषा | Published: October 9, 2021 11:54 AM2021-10-09T11:54:53+5:302021-10-09T11:54:53+5:30

Cruise narcotics case: NCB raids film producer Imtiaz Khatri's premises in Mumbai | क्रूज मादक पदार्थ मामला : एनसीबी ने मुंबई में फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के परिसरों पर छापे मारे

क्रूज मादक पदार्थ मामला : एनसीबी ने मुंबई में फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के परिसरों पर छापे मारे

मुंबई, नौ अक्टूबर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने यहां एक क्रूज जहाज से मादक पदार्थ की जब्ती के सिलसिले में शनिवार को यहां फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के आवास और कार्यालय में छापे मारे। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया, “एनसीबी की मुंबई मंडल इकाई ने आज सुबह यहां बांद्रा में खत्री के आवास और कार्यालय पर छापेमारी शुरू की।”

अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थ जब्ती मामले में पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान खत्री का नाम सामने आया। उन्होंने साथ ही बताया कि एनसीबी महानगर में मादक पदार्थों के विक्रेता और आपूर्तिकर्ताओं पर कार्रवाई कर रही है।

गौरतलब है कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कि एक क्रूज (जहाज) पर पार्टी होने वाली है, एनसीबी की टीम ने गोवा जा रहे कोर्डेलिया क्रूज पर पिछले शनिवार छापा मारा था और क्रूज से मादक पदार्थ जब्त होने का दावा किया था। मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cruise narcotics case: NCB raids film producer Imtiaz Khatri's premises in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे