ठळक मुद्देसीआरएस रिपोर्ट 2020 के अनुसार वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में जन्म पंजीकरण में 5.98 लाख की कमी आई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष 2018 और 2019 में जन्म पंजीकरण में क्रमशः 11.65 लाख और 15.51 लाख की वृद्धि हुई.
नई दिल्ली: सीआरएस रिपोर्ट 2020 के अनुसार कोविड-19 के कारण हुई मौतों की कुल संख्या 5 लाख 23 हजार 693 है. इस दौरान साल 2020 में 1 लाख 48 हजार 994, साल 2021 में 3 लाख 32 हजार 492 और साल 2022 में 42 हजार 207 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई है.
वहीं, इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में जन्म पंजीकरण में 5.98 लाख की कमी आई है. हालांकि, वर्ष 2018 और 2019 में जन्म पंजीकरण में क्रमशः 11.65 लाख और 15.51 लाख की वृद्धि हुई. इसके अलावा वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में मृत्यु पंजीकरण में 4.75 लाख की वृद्धि हुई है. वर्ष 2018 और 2019 में मृत्यु पंजीकरण में क्रमशः 4.87 लाख और 6.90 लाख की वृद्धि हुई.