वरिष्ठ आईपीएस सुदीप लखटकिया होंगे NSG के नए डायरेक्टर जनरल

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 20, 2018 07:35 AM2018-01-20T07:35:53+5:302018-01-20T07:45:17+5:30

सुदीप लखटकिया भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1984 बैच के अधिकारी हैं।

CRPF Specail DG Sudeep Lakhtakia Appointed New DG of NSG | वरिष्ठ आईपीएस सुदीप लखटकिया होंगे NSG के नए डायरेक्टर जनरल

वरिष्ठ आईपीएस सुदीप लखटकिया होंगे NSG के नए डायरेक्टर जनरल

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुदीप लखटकिया नेशनल सिक्योरिटी गॉर्ड के नए महानिदेशक होंगे। सीआरपीएफ में विशेष डीजी के पद पर तैनात लखटकिया एसपीजी के मौजूदा डीजी एसपी सिंह की जगह लेंगे। एसपी सिंह 31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट ने लखटकिया के नाम पर मुहर लगायी। 

सुदीप लखटकिया भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1984 बैच के अधिकारी हैं। लखटकिया फिलहाल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दिल्ली मुख्यालय पर नियुक्त हैं। हालांकि लखटकिया बहुत ज्यादा समय तक इस पद नहीं रहेंगे क्योंकि जुलाई 2018 में उन्हें भी रिटायर होना है। देश के विशिष्ट और अति-विशिष्ट नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था एनएसजी के हाथ में है। एनएसजी कमांडो को उनके काले कपड़ों के कारण ब्लैक कैट कमांडो भी कहा जाता है। विभिन्न विशिष्ट लोगों को मिलने वाली ज़ेड श्रेणी सुरक्षा का जिम्मा एसएसजी पर ही होता है। 

Web Title: CRPF Specail DG Sudeep Lakhtakia Appointed New DG of NSG

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे