जम्मू-कश्मीर से तेलंगाना जा रहा CRPF का जवान लापता, नहीं मिल रहा कोई सुराग, फोन भी बंद

By विनीत कुमार | Published: February 23, 2019 10:09 AM2019-02-23T10:09:53+5:302019-02-23T10:09:53+5:30

पुलिस अधिकारियों के अनुसार सीआरपीएफ जवान से फोन के जरिये भी संपर्क नहीं हो पा रहा है।

CRPF jawan transferred to telangana from jammu and Kashmir goes missing from train | जम्मू-कश्मीर से तेलंगाना जा रहा CRPF का जवान लापता, नहीं मिल रहा कोई सुराग, फोन भी बंद

सीआरपीएफ (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर से तबादले के बाद अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने तेलंगाना जा रहे सीआरपीएफ के एक जवान के बीच रास्ते से लापता हो जाने की खबर है। रिपोर्ट्स के अनुसार जवान ट्रेन से लापता हुआ और फिलहाल उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। इस सिलसिले में सीआरपीएफ एएसआई अर्जुन दुबे की ओर से एक शिकायत दर्ज कराई गई है। अर्जुन तेलंगाना जा रही टीम का नेतृत्व कर रहे थे।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार सिकंदराबाद जिले के रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एसपी अशोक ने एएनआई को बताया, 'हमें शिकायत मिली है। 14 सदस्यों वाली टीम का ट्रांसफर जम्मू-कश्मीर से तेलंगाना हुआ था। 19 फरवरी को उन्होंने दिल्ली से तेलंगाना एक्सप्रेस पकड़ी और 20 तारीख को वे सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे। सीआरपीएफ के 13 जवान उतरे लेकिन जम्मू-कश्मीर के रहने वाले संदीप कुमार लापता हैं। सभी ने कुछ देर उनका इंतजार किया और फिर वे हकिपेट सीआरपीएफ क्वॉर्टर में रिपोर्ट करने के लिए निकल गये।' 


पुलिस अधिकारियों के अनुसार सीआरपीएफ जवान से फोन के जरिये भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। सिंकदराबाद जीआरपी इंस्पेक्टर के रेड्डी के अनुसार संदीप अपने साथियों के साथ 19 फरवरी को रात 11 बजे तक संपर्क में थे। जीआरपी ने लापता हुए जवान को लेकर जांच शुरू कर दी है।

Web Title: CRPF jawan transferred to telangana from jammu and Kashmir goes missing from train

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे