सोशल मीडिया पर विवादास्पद-राजनीतिक टिप्पणी न करें कर्मी- CRPF ने नई गाइडलाइन जारी कर दी सलाह, कहा-क्रोध, द्वेष या शराब के नशे में न करें कोई पोस्ट

By भाषा | Published: January 20, 2023 11:03 AM2023-01-20T11:03:48+5:302023-01-20T11:13:52+5:30

आपको बता दें कि दिशानिर्देशों में यह भी कहा गया है कि कर्मियों को क्रोध, द्वेष या शराब के नशे में कुछ भी लिखना या पोस्ट नहीं करना चाहिए और उनका पोस्ट भी ऑनलाइन किसी के साथ धौंस जमाने या भेदभाव करने वाला नहीं होना चाहिए।

CRPF has issued new guideline Personnel should not make controversial political comments on social media | सोशल मीडिया पर विवादास्पद-राजनीतिक टिप्पणी न करें कर्मी- CRPF ने नई गाइडलाइन जारी कर दी सलाह, कहा-क्रोध, द्वेष या शराब के नशे में न करें कोई पोस्ट

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Next
Highlightsसीआरपीएफ ने अपने कर्मियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन में कहा गया है कि कर्मी सोशल मीडिया पर विवादास्पद-राजनीतिक टिप्पणी से बचें।यही नहीं गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि ऐसा न करने पर उनकी परेशानी बढ़ सकती है।

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने अपने कर्मियों के वास्ते सोशल मीडिया के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिसमें उनसे विवादास्पद या राजनीतिक मामलों पर टिप्पणी नहीं करने को कहा गया है, क्योंकि ये बातें बाद में उन्हें परेशान कर सकती हैं। 

दिल्ली में बल के मुख्यालय द्वारा पिछले सप्ताह दो पन्नों के निर्देश जारी किए गए थे, जब यह देखा गया था कि "बल के जवान अपनी व्यक्तिगत शिकायतों को दूर करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा ले रहे थे।’’ 

सीआरपीएफ ने अपने कर्मियों को क्या दिशानिर्देश दिए हैं

इस संदर्भ में जारी एक सर्कुलर प्राप्त हुआ है, जिसमें कहा गया है कि "साइबर माध्यम से डराने-धमकाने और उत्पीड़न" के खिलाफ कर्मियों को जागरूक करने और उन्हें संवेदनशील बनाने के लिए नये दिशानिर्देश जारी किए जा रहे हैं। 

दिशानिर्देश में कहा गया है, "ऐसा कुछ भी न करें जो आपके इंटरनेट सोशल नेटवर्किंग पर सरकार या आपकी खुद की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाए; सरकार की नीतियों पर प्रतिकूल टिप्पणी न करें या किसी सार्वजनिक मंच पर राजनीतिक/धार्मिक बयानबाजी न करें और विवादास्पद, संवेदनशील या राजनीतिक टिप्पणी न करें। यह आपको परेशान कर सकते हैं।’’ 

क्रोध, द्वेष या शराब के नशे में न करें सोशल मीडिया पोस्ट- सीआरपीएफ

यही नहीं दिशानिर्देशों में यह भी कहा गया है कि कर्मियों को क्रोध, द्वेष या शराब के नशे में कुछ भी लिखना या पोस्ट नहीं करना चाहिए और उनका पोस्ट भी ऑनलाइन किसी के साथ धौंस जमाने या भेदभाव करने वाला नहीं होना चाहिए। 
 

Web Title: CRPF has issued new guideline Personnel should not make controversial political comments on social media

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे