जम्मू-कश्मीर के युवाओं को मंच देने के लिए रचनात्मक योजनाएं बना रहा हूं: इम्तियाज अली

By भाषा | Updated: December 15, 2020 21:36 IST2020-12-15T21:36:05+5:302020-12-15T21:36:05+5:30

Creating creative plans to give a platform to the youth of Jammu and Kashmir: Imtiaz Ali | जम्मू-कश्मीर के युवाओं को मंच देने के लिए रचनात्मक योजनाएं बना रहा हूं: इम्तियाज अली

जम्मू-कश्मीर के युवाओं को मंच देने के लिए रचनात्मक योजनाएं बना रहा हूं: इम्तियाज अली

जम्मू, 15 दिसंबर फिल्मकार इम्तियाज अली ने मंगलवार को घोषणा की कि वह जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिए स्थानीय स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित करेंगे ताकि उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सकारात्मकता कूट-कूट कर भरी है तथा रचनात्मकता कौशल बेमिसाल है।

‘जब वी मेट’, ‘रॉकस्टार’ और ‘लव आज कल’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके 49 वर्षीय अली ने कहा कि उनका उद्देश्य स्थानीय युवाओं को मंच उपलब्ध करवाना है।

अली ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम रचनात्मक योजनाएं बना रहे हैं और इसका उद्देश्य स्थानीय युवाओं को एक मंच देना है ताकि उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले। मुझे उनके साथ काम करने का, उनसे सीखने का अवसर मिलेगा’’।

उन्होंने बताया कि कार्यशालाएं संगीतकारों, नर्तकों, गायकों और शिल्पकारों के लिए होंगी। इसके साथ ही स्थानीय वाद्य यंत्रों पर खास ध्यान दिया जाएगा।

अली ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश ढेर सारी प्रतिभाओं से भरा है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां बहुत उम्मीद लेकर आया हूं। जम्मू-कश्मीर के युवाओं को यह समझना होगा कि स्वयं को शक्तिशाली बनाने और अपने लोगों की बेहतरी के लिए पहल उन्हें ही करनी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Creating creative plans to give a platform to the youth of Jammu and Kashmir: Imtiaz Ali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे