शिल्प गुरु सम्मान से बाग शिल्पी युसूफ खत्री होंगे सम्मानित, 28 नवम्बर को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे सम्मानित

By मुकेश मिश्रा | Published: November 22, 2022 07:47 PM2022-11-22T19:47:22+5:302022-11-22T19:47:22+5:30

वहीं धार जिले के बाग कस्बे के युवा मास्टर शिल्पकार मोहम्मद बिलाल खत्री को उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ राष्ट्रीय हस्तकला पुरस्कार से सम्मानित किया करेंगे।

craftsman Yusuf Khatri to be honored with Shilp Guru Samman, Vice President Jagdeep Dhankhar will be honored on November 28 | शिल्प गुरु सम्मान से बाग शिल्पी युसूफ खत्री होंगे सम्मानित, 28 नवम्बर को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे सम्मानित

शिल्प गुरु सम्मान से बाग शिल्पी युसूफ खत्री होंगे सम्मानित, 28 नवम्बर को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे सम्मानित

Highlightsमास्टर शिल्पि मोहम्मद युसूफ खत्री को 28 नवम्बर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार से नई दिल्ली में सम्मानित करेंगेसम्मान स्वरूप ताम्र-पत्र, प्रमाण-पत्र, शॉल और गोल्ड मेडल के साथ ही 2 लाख रूपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा

इंदौर: प्रदेश के बाग शिल्प दस्तकारी के मास्टर शिल्पि मोहम्मद युसूफ खत्री को 28 नवम्बर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार से नई दिल्ली में सम्मानित करेंगे। भारत सरकार, वस्त्र मंत्रालय द्वारा विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में वर्ष 2017, 2018 एवं 2019 के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। 

सम्मान स्वरूप ताम्र-पत्र, प्रमाण-पत्र, शॉल और गोल्ड मेडल के साथ ही 2 लाख रूपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि हस्तशिल्प के क्षेत्र में "शिल्प गुरू'' सर्वोच्च सम्मान है।

वहीं धार जिले के बाग कस्बे के युवा मास्टर शिल्पकार मोहम्मद बिलाल खत्री को उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ राष्ट्रीय हस्तकला पुरस्कार से सम्मानित किया करेंगे। सम्मान में ताम्र-पत्र, प्रमाण-पत्र, शॉल और एक लाख रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा।

Web Title: craftsman Yusuf Khatri to be honored with Shilp Guru Samman, Vice President Jagdeep Dhankhar will be honored on November 28

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे