केरल के कोझिकोड जिले में माकपा कार्यालय पर हमला

By भाषा | Published: April 12, 2021 03:32 PM2021-04-12T15:32:08+5:302021-04-12T15:32:08+5:30

CPM office attacked in Kozhikode district of Kerala | केरल के कोझिकोड जिले में माकपा कार्यालय पर हमला

केरल के कोझिकोड जिले में माकपा कार्यालय पर हमला

कोझिकोड (केरल), 12 अप्रैल सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के बलुसेरी स्थित कार्यालय पर रविवार देर रात कथित रूप से इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) नीत यूडीएफ के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि यहां के पास तेनमकुझील के करुमला में स्थित कार्यालय पर कथित तौर पर एक समूह में आए लोगों ने मशालें फेंक कर आग लगा दी जिसमें कांग्रेस और आईयूएमएल के सदस्य शामिल थे।

कोझिकोड (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक ए. श्रीनिवास ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घटना देर रात दो बजे हुई जिसमें लकड़ी का कुछ सामना जल गया।

उन्होंने कहा, “ऐसी खबर मिली है कि हमलावरों ने पेट्रोल बम का इस्तेमाल किया लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। हमारा दल जांच कर रहा है और आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।”

सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों और पुलिस ने तत्काल आग बुझा दी जिससे कार्यालय को अधिक नुकसान नहीं हुआ।

माकपा और आईयूएमएल के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने के बाद मतदान के दिन से ही कन्नूर जिले और कोझिकोड के कुछ हिस्सों में हिंसा की घटनाएं हो रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CPM office attacked in Kozhikode district of Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे