वीडियो: प्रदर्शन पर पहुंची सीपीआईएम नेता वृंदा करात को पहलवानों ने मंच से उतारा, कहा- मैडम ये खिलाड़ियों का धरना है

By रुस्तम राणा | Published: January 19, 2023 02:20 PM2023-01-19T14:20:46+5:302023-01-19T14:21:59+5:30

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने उनसे हाथ जोड़कर विनती की। उन्होंने कहा, आपसे अनुरोध है, आप मंच के सामने बैठिए, माइक किसी को नहीं मिलेगा। मैडम आपसे अनुरोध है, प्लीज आप मंच से नीचे आ जाइए।

CPI(M) leader Brinda Karat asked to step down from the stage during wrestlers' protest against WFI | वीडियो: प्रदर्शन पर पहुंची सीपीआईएम नेता वृंदा करात को पहलवानों ने मंच से उतारा, कहा- मैडम ये खिलाड़ियों का धरना है

वीडियो: प्रदर्शन पर पहुंची सीपीआईएम नेता वृंदा करात को पहलवानों ने मंच से उतारा, कहा- मैडम ये खिलाड़ियों का धरना है

Highlightsबजरंग पूनिया ने CPI(M) लीडर वृंदा करात से हाथ जोड़कर मंच से उतरने की विनती कीउन्होंने कहा, आपसे अनुरोध है, आप मंच के सामने बैठिए, माइक किसी को नहीं मिलेगामंच का संचालन कर भारतीय पहलवान ने कहा, मैडम ये पहलवानों का धरना है

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर में रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के खिलाफ पहलवानों के धरना प्रदर्शन का समर्थन करने पहुंची वाम दल सीपीआईएम की नेता वृंदा करात को मंच से उतार दिया गया। मंच का संचालन कर रहे पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा, मैडम ये पहलवानों का धरना है। इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाए। आप नीचे आ जाइए। 

इस दौरान पहलवान उनसे मंच से नीचे उतरने का आग्रह करते हुए नजर आए। बजरंग पूनिया ने उनसे हाथ जोड़कर विनती की। उन्होंने कहा, आपसे अनुरोध है, आप मंच के सामने बैठिए, माइक किसी को नहीं मिलेगा। मैडम आपसे अनुरोध है, प्लीज आप मंच से नीचे आ जाइए। भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ रेसलर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। 

गौरतलब है कि जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध का गुरुवार को दूसरा दिन है। गुरुवार बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और अन्य रेसलर जंतर-मंतर धरना-प्रदर्शन करने पहुंचे। वहीं पहलवानों को राजनीतिक शख्सियतों का भी साथ मिला है। कांग्रेस विधायक और पूर्व स्वर्ण पदक विजेता ट्रैक एंड फील्ड एथलीट डॉ कृष्णा पूनिया ने कहा, मैं पीएम मोदी से अनुरोध करती हूं कि यह सुनिश्चित करें कि हमारे पहलवानों को न्याय मिले। मैं अपने एथलीटों के साथ खड़ी रहूंगी।

भारतीय पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कुछ कोच पर महिला रेसलर्स के यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए। साथ ही महासंघ के कामकाज पर भी सवाल उठाए हैं। पहलवानों ने आरोप लगाया कि कुश्ती महासंघ नए नए नियम बनाकर खिलाड़ियों का उत्पीड़न करता है।

Web Title: CPI(M) leader Brinda Karat asked to step down from the stage during wrestlers' protest against WFI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे