पीएम मोदी की तारीफ करने पर वामपंथी नेता को पार्टी ने किया निलंबित, बीजेपी ने बताया वैचारिक असहिष्णुता

By भाषा | Published: March 5, 2019 07:54 PM2019-03-05T19:54:43+5:302019-03-05T19:54:43+5:30

माकपा के पूर्व विधायक नरसैया एडम ने सोलापुर जिले में एक आवास परियोजना को मंजूरी देने को लेकर नौ जनवरी को सोलापुर में एक रैली में मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सराहना की थी।

CPI suspends his party leader after praising pm Modi | पीएम मोदी की तारीफ करने पर वामपंथी नेता को पार्टी ने किया निलंबित, बीजेपी ने बताया वैचारिक असहिष्णुता

पीएम मोदी की तारीफ करने पर वामपंथी नेता को पार्टी ने किया निलंबित, बीजेपी ने बताया वैचारिक असहिष्णुता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सार्वजनिक तौर पर तारीफ करने के कुछ दिनों बाद महाराष्ट्र में माकपा के एक नेता को पार्टी की केन्द्रीय समिति से निलंबित कर दिया गया है। 

माकपा के पूर्व विधायक नरसैया एडम ने सोलापुर जिले में एक आवास परियोजना को मंजूरी देने को लेकर नौ जनवरी को सोलापुर में एक रैली में मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सराहना की थी तथा उनका शुक्रिया अदा किया था। 

एडम सोलापुर जिले से विधायक रह चुके हैं। उन्होंने कहा था कि मोदी को एक और कार्यकाल मिलना चाहिए। 

पार्टी के एक पदाधिकारी ने मंगलवार को कहा, ‘‘ऐसी तारीफ पार्टी की नीति के खिलाफ है। ऐसे में उन्हें तीन महीने के लिए पार्टी की केन्द्रीय समिति से निलंबित करने का निर्णय लिया गया है।’’ 

बहरहाल, इस बारे में एडम की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

वहीं, भाजपा ने कम्युनिस्ट पार्टी की इस कार्रवाई को असहिष्णुता का शर्मनाक प्रदर्शन बताया है। 

भाजपा प्रवक्ता माधव भंडारी ने कहा कि इस तरह की वैचारिक असहिष्णुता एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए नुकसानदेह है। 

Web Title: CPI suspends his party leader after praising pm Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे