माकपा ने पुडुचेरी की एक सीट के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा की, अन्य सीटों पर गठबंधन को समर्थन दिया

By भाषा | Updated: March 19, 2021 12:33 IST2021-03-19T12:33:25+5:302021-03-19T12:33:25+5:30

CPI (M) announced candidate's name for one seat in Puducherry, supporting coalition in other seats | माकपा ने पुडुचेरी की एक सीट के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा की, अन्य सीटों पर गठबंधन को समर्थन दिया

माकपा ने पुडुचेरी की एक सीट के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा की, अन्य सीटों पर गठबंधन को समर्थन दिया

पुडुचेरी, 19 मार्च मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने छह अप्रैल को होने वाले पुडुचेरी विधानसभा चुनाव में मुथियालपेट सीट के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा की साथ ही कहा कि विधानसभा की अन्य सीटों पर वह सेक्युलर डेमोक्रेटिक एलाइंस (एसडीए) को समर्थन देगी।

पार्टी ने मुथियालपेट सीट से आर. सरावनन को उम्मीदवार बनाया है। सरावनन पेशे से वकील हैं।

माकपा की पुडुचेरी इकाई के सचिव आर. राजनगम ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददताओं से कहा कांग्रेस की अगुवाई वाली एसडीए के घटक दल माकपा ने मुथियालपेट सीट से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा,‘‘ इसलिए हमने मुथियालपेट सीट से अपना उम्मीदवार खड़ा किया है।’’

साथ ही उन्होंने कहा कि माकपा अन्य सीटों के लिए मतदाताओं से एसडीए का समर्थन करने की अपील करेगी जहां से कांग्रेस, द्रमुक और गठबंधन के अन्य दलों के उम्मीदवार खड़े किए हैं।

कांग्रेस ने आवंटित 15 सीटों में से 14 पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, द्रमुक ने 13 में वहीं भाकपा, वीसीके और एसडीए के अन्य घटक दलों को एक-एक सीट मिली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CPI (M) announced candidate's name for one seat in Puducherry, supporting coalition in other seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे