बूस्टर डोज: कोविडशील्ड वैक्सीन का रेट घटा, 600 रुपये की जगह 225 रुपये की गई कीमत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 9, 2022 04:10 PM2022-04-09T16:10:32+5:302022-04-09T16:10:32+5:30

 निजी अस्पतालों में कोविडशील्ड वैक्सीन (बूस्टर डोज) की कीमत 600 रुपये की अपेक्षा 225 रुपये करने का निर्णय लिया गया है।

Covishield vaccine for private hospitals from Rs 600 to Rs 225 per dose, says Adar Poonawalla, CEO, Serum Institute of India | बूस्टर डोज: कोविडशील्ड वैक्सीन का रेट घटा, 600 रुपये की जगह 225 रुपये की गई कीमत

बूस्टर डोज: कोविडशील्ड वैक्सीन का रेट घटा, 600 रुपये की जगह 225 रुपये की गई कीमत

Highlightsसीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने दी जानकारी केंद्र सरकार के साथ चर्चा के बाद घटाई गई बूस्टर डोज की कीमत

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण से जंग जारी है। 10 अप्रैल से 18 साल से अधिक उम्र के सभी वयस्कों के लिए प्राइवेट अस्पतालों में प्रीकॉशन डोज उपलब्ध रहेगी। निजी अस्पतालों में कोविडशील्ड वैक्सीन (बूस्टर डोज) की कीमत 600 रुपये की अपेक्षा 225 रुपये करने का निर्णय लिया गया है। वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने इसकी जानकारी दी है। 

शनिवार को अदार पूनावाला ने कहा है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने निजी अस्पतालों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत 600 रुपये से बढ़ाकर 225 रुपये करने का फैसला किया है। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, "हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि केंद्र सरकार के साथ चर्चा के बाद, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने निजी अस्पतालों के लिए कोविडशील्ड वैक्सीन की कीमत 600 रुपये से 225 रुपये प्रति खुराक को संशोधित करने का निर्णय लिया है। हम सभी 18+ आयु के वयस्कों के लिए प्रीकॉशन डोज देने के केंद्र के इस फैसले की एक बार फिर सराहना करते हैं।"

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को कोविडशील्ड की प्रीकॉशन डोज की निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये की कीमत तय की गई थी, लेकिन अब इसकी कीमत घटाकर 225 रुपये की गई है। रविवार से यह डोज निजी अस्पतालों में 18+ आयु के वयस्क यह बूस्टर डोज ले सकेंगे। कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके वयस्कों के लिए बूस्टर डोज उपलब्ध रहेगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार जिन लोगों को दूसरी खुराक लिए हुए 9 महीनों से ज्यादा हो गया है, वो बूस्टर यानि प्रीकॉशन डोज ले सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी बताया है कि पहले और दूसरे डोज के लिए फ्री में सरकारी वैक्सीनेशन सेंटरों टीकाकरण कार्यक्रम जारी रहेगा। फिलहाल, बूस्टर डोज लेने के लिए अपॉइंटमेंट लेना पड़ेगा।

Web Title: Covishield vaccine for private hospitals from Rs 600 to Rs 225 per dose, says Adar Poonawalla, CEO, Serum Institute of India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे