कोरोना: 15 से 18 साल के किशोरों के लिए आज से टीकाकरण, 8 लाख से ज्यादा ने कराया पंजीकरण, जानें 10 बड़ी बातें

By विनीत कुमार | Published: January 3, 2022 07:54 AM2022-01-03T07:54:47+5:302022-01-03T08:13:07+5:30

Coronavirus: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को 15 से 18 साल के आयु वर्ग के किशोरों के लिए टीकाकरण की घोषणा की थी। इसके लिए कोविन ऐप पर पंजीकरण की प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू हुई थी।

Covid Vaccination for 15 to 18 age group starts today know 10 big points | कोरोना: 15 से 18 साल के किशोरों के लिए आज से टीकाकरण, 8 लाख से ज्यादा ने कराया पंजीकरण, जानें 10 बड़ी बातें

भारत में किशोरों के लिए आज से टीकाकरण (फाइल फोटो)

Highlights15 से 18 साल के किशोरों के लिए टीकाकरण का कार्यक्रम आज से शुरू हो रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को इसका ऐलान देश के नाम संबोधन के दौरान किया था।किशोरों को भारत बायोटिक की कोवैक्सिन की डोज दी जाएगी, 2007 में या उससे पहले जन्में बच्चे टीका ले सकते हैं।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच सोमवार से 15 से 18 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू हो रहा है। टीके के लिए देश में 8 लाख से ज्यादा किशोरों ने कोविन ऐप पर रजस्ट्रेशन कराया है। पंजीकरण कराने की प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को 15 से 18 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण की शुरुआत करने की घोषणा की थी।

बच्चों के लिए टीकाकरण, जानिए 10 बातें

1. किशोरों को भारत बायोटिक की कोवैक्सिन दी जाएगी। सरकार ने इसे बच्चों पर आपातकालीन उपयोग की इजाजत दी है।

2. भारत के औषधि महानियंत्रक ने 12 साल से अधिक आयु के बच्चों के लिए कुछ शर्तों के साथ 24 दिसंबर को भारत बायोटेक के स्वदेश निर्मित कोवैक्सीन टीके को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी थी। 

3. किशोरों के टीकाकरण के लिए बड़ी संख्या में स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थानों को इस्तेमाल में लाया जाएगा। इन्हें केंद्र बनाकर यहां टीकाकरण की योजना है।

4. इस कार्यक्रम के तहत 2007 से या उससे पहले जन्में बच्चे टीका ले सकते हैं।

5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को इसकी घोषणा की थी। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स सहित 60 की उम्र से अधिक के लोगों (गंभीर बीमारी के साथ) के लिए भी बूस्टर डोज का ऐलान किया गया था।

6. सरकार ने किशोरों के लिए टीकाकरण की शुरुआत ऐसे समय में की है जब देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। खासकर माना जा रहा है कि ओमीक्रोन वेरिएंट की वजह से ऐसे मामले बढ़ रहे हैं।

7. किशोरों के लिए पंजीकरण 1 जनवरी से कोविन पोर्टल पर शुरू हो गई थी। 

8. बच्चों को टीका लगाने के लिए अभिभावक मोबाइल फोन से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस आयु वर्ग के किशोर खुद भी ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

9. दिशा निर्देशों के अनुसार लाभार्थी कोविन पर पहले से बने अकाउंट के जरिए खुद ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं या अलग मोबाइल नंबर के जरिए नया अकाउंट बनाकर पंजीकरण कर सकते हैं।

10. इस आयु वर्ग के लाभार्थी टीकाकरण स्थल पर भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं। 

Web Title: Covid Vaccination for 15 to 18 age group starts today know 10 big points

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे