कोरोना: भारत में पिछले 24 घंटों में मिले 14,348 नए केस, 805 लोगों की हुई मौत

By रुस्तम राणा | Published: October 29, 2021 10:03 AM2021-10-29T10:03:54+5:302021-10-29T10:43:19+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में कुल 14,348 कोरोना के नए केस देशभर में पाए गए हैं और 13,198 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। वहीं 805 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है। 

Covid Latest Cases in India reports 13,198 cases and 805 deaths in last 24 hours | कोरोना: भारत में पिछले 24 घंटों में मिले 14,348 नए केस, 805 लोगों की हुई मौत

कोरोना: भारत में पिछले 24 घंटों में मिले 14,348 नए केस, 805 लोगों की हुई मौत

Highlightsमौत के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, केरल में कोरोना से 24 घंटे में 90 मौतबीते एक दिन में 13,198 लोग कोरोना महामारी से हुए ठीक

Covid Latest Cases in India: देशभर में पिछले 24 घंटों में 14 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोविड-19 से 805 लोगों की जान गई है। जबकि 13 हजार से भी अधिक लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में कुल 14,348 कोरोना के नए केस देशभर में पाए गए हैं और 13,198 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। वहीं 805 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है। 

104.82 करोड़ लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा अनुसार, देश में 3,42,46,157 कोरोना के कुल मामले आए हैं। इनमें सक्रिय मामले 1,61,334 हैं। वहीं कोरोना वायरस से अब तक कुल 3,36,27,632 मरीज ठीक हुए हैं। जबकि 4,57,191 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। महत्वपूर्ण बात ये है कि अब तक 1,04,82,00,966 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में कोरोना से रिकवरी रेट 98.19 प्रतिशत है। वहीं एक्टिव केस, कुल मामले के मुकाबले 1 फीसदी से भी कम हैं। यह आकड़ा मार्च 2020 के मुकाबले 0.47% प्रतिशत कम है। वहीं कोरोना की साप्ताहिक पॉजिटिव रेट 1.18 प्रतिशत है, जो पिछले 35 दिनों की अपेक्षा 2 फीसदी से कम है। वहीं रोजाना के पॉजिटिव रेट 1.12 प्रतिशत है, जोकि पिछले 25  दिनों से 2 प्रतिशत से कम है। अब तक 60.58 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। 

केरल में 90 लोगों की कोरोना से मौत

पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 14,348 मामलों में से 7,838 नए मामले सिर्फ केरल राज्य के हैं। वहीं कुल 805 मौतों के आकड़ों में से 90 लोगों की मौत भी इसी राज्य में हुई है। 

Web Title: Covid Latest Cases in India reports 13,198 cases and 805 deaths in last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे