Covid cases in UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेज, 7695 नए केस और 4 की मौत

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 9, 2022 05:53 PM2022-01-09T17:53:20+5:302022-01-09T17:58:07+5:30

Covid cases in UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान शुक्रवार को संक्रमण के 4,228 नए मामले आए।

Covid cases in UP Corona speed 7695 new cases and 4 deaths Uttar Pradesh lucknow | Covid cases in UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेज, 7695 नए केस और 4 की मौत

इस समय प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 25,974 है।

Highlightsछह जनवरी को एक दिन में कुल 17,20,551 खुराक दी गयी।बीते 24 घंटों में 4 मरीज़ों की मृत्यु हुई है।अब तक कुल 16,88,648 मरीज़ स्वस्थ हुए हैं।

Covid cases in UP: उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में यूपी में कोरोना संक्रमण के 7695 नए मामले सामने आए और 253 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं। इस समय प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 25,974 है। अब तक कुल 16,88,648 मरीज़ स्वस्थ हुए हैं। बीते 24 घंटों में 4 मरीज़ों की मृत्यु हुई है।

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के एसीएस अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि कल उत्तर प्रदेश में पॉजिटिविटी दर बढ़ कर 3.46% हुई है। कल प्रदेश में 2, 22, 428 सैंपल की जांच की गई और अब तक कुल 9 करोड़ 46 लाख 51 हज़ार 924 सैंपल की जांच की गई है।

उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,411 नये मामले सामने आए थे, जिसे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,29,870 हो गयी है,वहीं छह मरीजों की मौत से मृतक संख्या बढ़कर 22,924 हो गयी है। शनिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 6,411 नये संक्रमित पाये जाने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 17,29,870 हो गई है। इसी अवधि में 171 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 16,88,395 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सावधानी और सतर्कता ही कोविड नियंत्रण का आधार है और संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। योगी ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण का कार्य प्रदेश में सुचारू रूप से चल रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश एकमात्र राज्य है, जहां अब तक 21 करोड़ 22 लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं।

Web Title: Covid cases in UP Corona speed 7695 new cases and 4 deaths Uttar Pradesh lucknow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे