लाइव न्यूज़ :

Covid cases in Delhi: दिल्ली में कोविड से बुरा हाल, 24 घंटे में 21259 नए केस और 23 की मौत

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 11, 2022 17:58 IST

Covid cases in Delhi: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी आदेश के तहत शहर के रेस्तरां और बार बंद करने का भी निर्देश दिया गया है। बहरहाल, रेस्तरां को घर पर भोजन पहुंचाने की सुविधा देने की अनुमति है।

Open in App
ठळक मुद्देलोग रेस्तरां से पैक कराकर भोजन ले जा सकते हैं। ये प्रतिबंध तत्काल प्रभाव लागू होंगे और आगामी आदेश तक जारी रहेंगे। दिल्ली में कोविड-19 संबंधी हालात की समीक्षा की गई।

Covid cases in Delhi: दिल्ली में कोविड-19 बेकाबू हो गया है। रोज नया केस बढ़ रहा है। आज 23 और लोगों की मौत हो गई। महामारी के 21,259 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर बढ़कर 25.65 प्रतिशत हुई। हालत खराब होते जा रहा है।

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने छूट प्राप्त श्रेणी में आने वाले कार्यालयों को छोड़कर सभी निजी कार्यालयों को बंद रखने के मंगलवार को निर्देश जारी किए। जो निजी कार्यालय अभी तक 50 प्रतिशत कार्य क्षमता के साथ काम कर रहे थे, उनसे अब घर से काम करने की प्रक्रिया का पालन करने को कहा गया है।