लाइव न्यूज़ :

कोविड वैक्सीन सेंटर और टीके के मौजूद स्लॉट के बारे में कैसे करें पता, इन 5 ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से मिलेगी सटीक जानकारी

By विनीत कुमार | Updated: May 9, 2021 13:40 IST

Coronavirus Vaccine: देश में कोरोना टीकाकरण का काम जारी है। हालांकि, वैक्सीन की उपलब्धता एक बड़ी समस्या है। अभी कम वैक्सीन होने की वजह से लोगों को लंबा इंतजार भी करना पड़ रहा है। ऐसे में घर बैठे आप कैसे अपने क्षेत्र के सबसे करीब के वैक्सीन सेंटर और वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में जान सकते हैं, इस बारे में हम आपको आज बता रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देभारत में कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं, जिसके इस्तेमाल से कोरोना वैक्सीन केंद्र और स्लॉट के बारे में पता किया जा सकता हैवैक्सीन की कमी के कारण कई लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, ऐसे में जानकारी के लिए ऑनलाइन तकनीक का सहारा लेंइन प्लेटफॉर्म के जरिए वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में पता कर अपना स्लॉट कोविन से बुक कर सकते हैं

भारत में पिछले साल कोरोना के मामलों में कमी के बाद इस साल एक बार फिर संकट बढ़ गया है। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले चार दिन से कोरोना के चार लाख से अधिक केस रोज देश में सामने आ रहे हैं। ऐसे में वैक्सीन इस समस्या से निपटने का एक बड़ा साधन है।

हालांकि, भारत में जनसंख्या के हिसाब से उस मात्रा में वैक्सीन नहीं मिल पाना भी बड़ी समस्या है। लोगों को ये पता करने में भी मुश्किल आ रही है कि वैक्सीन कहां और किस मात्रा में उपलब्ध है। ऐसे में स्वतंत्र शोधकर्ता और तकनीक से लैस संस्थाएं मदद के लिए आगे आई हैं। इनकी मदद से आप अपने क्षेत्र में कोविड वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर पता कर सकते हैं।

वैसे ये भी हम बता दें कि इन थर्ड पार्टी पोर्टल के जरिए आप भले ही वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में पता आसानी से लगा सकते हैं लेकिन इसकी बुकिंग के लिए आपको कोविन पोर्टल पर भी जाना होगा। आइए उन कुछ प्लेटफॉर्म के बारे में हम आपको बताते हैं कि जिनकी मदद से आप वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर जानकारी हासिल कर सकते हैं।

कोविड-19 वैक्सीन फाइंडर: इसे पेटीएम ने लॉन्च किया है। इसकी मदद से आप अपने क्षेत्र में वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस पेटीएम ऐप को खोलना होगा। इसमें नीचे मिनी एप स्टोर सेक्शन नजर आएगा। यहां जाएं और वैक्सीन फाइंडर ऑप्शन को क्लिक करें। यहां 18 से 45 साल के बीच के लोगों को पिन कोड, जिला आदि डिटेल्स भरनी होंगी। अगर आपको वैक्सीन उपलब्ध नजर नहीं आता है तो यहीं 'नोटिफाई मी वेन स्लॉट्स अवेलेबल' का ऑप्शन भी नजर आएगा। इसे क्लिक कर दें। ऐसे में आपको रियल टाइम जानकारी मिल जाएगी।

वैक्सीनेट मी: इसे फिटनेस ऐप 'हेल्दीफाईमी' ने जारी किया है। इसमें भी आप पिन कोड और जिले का नाम डालकर स्लॉट की जानकारी हासिल कर सकते हैं। यहां भी 'नोटिफाई मी वेन स्लॉट्स अवेलेबल' का ऑप्शन है। अगर वैक्सीन उपलब्ध नहीं है तो इस पर क्लिक कर दें। वैक्सीन के उपलब्ध होने के साथ ही आपको एसएमएस, ईमेल या व्हाट्सएप के जरिए इसकी सूचना दी जाएगी।

गेटजैब डॉट इन (Getjab.in): ये भी एक दिलचस्प प्लेटफॉर्म है जहां आपको वैक्सीन की उलपब्धता से जुड़ी सारी जानकारी आसानी से मिल सकती है। इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत आईएसबी के अल्यूमिनी श्याम सुंदर और उनके साथियों द्वारा की गई है। इसमें भी आपसे लोकेशन, फोन नंबर, ईमेल, नाम आदि की जानकारी मांगी जाती है। इनका दावा है कि इन जानकारियों को किसी और से साझा नहीं किया जाता है।

कोविन: ये सबसे प्रचलित और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है। यहां आप आसानी से वैक्सीन की उपलब्धता की जानकारी हासिल करने के साथ-साथ वैक्सीन के लिए स्लॉट भी बुक कर सकते हैं।

माईगॉब कोरोना हेल्प डेस्क (MyGov Corona Helpdesk): व्हाट्सएप के जरिए भी आप वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको MyGov Corona Helpdesk के चैटबोट में जाना होगा। इसे पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था। यहां से जानकारी हासिल करने के लिए आपको 9013151515 नंबर को अपने फोन में सेव करना होगा। इसके बाद आप इस नबर पर 'हेलो' लिखकर भेजें और फिर आराम से अपनी सारे सवालों के जवाब हासिल करें। इसे आप हिंदी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

टॅग्स :कोरोनावायरस वैक्सीनकोरोना वायरसकोविड-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत