लाइव न्यूज़ :

कोरोना संकटः PM नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विपक्षी नेताओं से की बातचीत, ये पार्टियां हुईं शामिल

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 8, 2020 13:05 IST

कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर बरपाए हुए है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। यहा भी बुधवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5194 हो गई और इस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 149 पर पहुंच गया।

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना को लेकलर मौजूदा हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विपक्षी पार्टियों से बातचीत की।पीएम के साथ कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद सहित विपक्ष के कई नेता शामिल हुए हैं।

कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है, जोकि 14 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। कहा जा रहा है कि लॉकडाउन को केंद्र सरकार बढ़ा सकती है, हालांकि इस पर सरकार की ओर से कहा जा चुका है की सही समय पर निर्णय लिया जाएगा। इस बीच मौजूदा हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विपक्षी पार्टियों से बातचीत की।

पीएम के साथ बैठक में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद, तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय, शिवसेना के नेता संजय राउत, बीजेडी के नात पिनाकी मिश्रा, एनसीपी के नेता शरद पवार, समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव, एसएडी के नेता सुखबीर सिंह बादल, बीएसपी के नेता सतीश चंद्र मिश्रा, वाईएसआरसीपी के नेता विजय साई रेड्डी व मिथुन रेड्डी, जेडीयू के नेता राजीव रंजन सहित कई अन्य नेता शामिल हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर आज वीडियो कांफ्रेंस के जरिए उन पार्टी नेताओं से बात की जिनके पास लोकसभा और राज्यसभा को संयुक्त रूप से मिलाकर 5 सांसद हैं। बताया गया है कि पीएम मोदी ने विपक्षी दलों से कई मुद्दों पर बातचीत की है। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि बीते दिन पांच सुझाव देने वाली कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी इस मीटिंग में स्वयं नहीं शामिल हुई हैं। 

आपको बता दें कि कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर बरपाए हुए है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। यहा भी बुधवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5194 हो गई और इस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 149 पर पहुंच गया। कोविड-19 के ऐसे मामले जिनमें इलाज चल रहा है उनकी संख्या 4643 है, 401 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। एक मामले में मरीज दूसरे देश में चला गया। कुल मामलों में से 70 विदेशी नागरिक हैं। 

सुबह नौ बजे तक आए स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार से 25 लोगों की मौत हुई। इनमें से 16 लोगों की मौत महाराष्ट्र में तथा दिल्ली, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और तमिलनाडु में दो-दो व्यक्ति की मौत और आंध्र प्रदेश में एक व्यक्ति की मौत हुई। कोरोना वायरस से सर्वाधिक 64 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। गुजरात और मध्य प्रदेश में 13-13 लोगों की मौत और दिल्ली में नौ लोगों की मौत हुई।  तेलंगाना, पंजाब और तमिलनाडु में सात-सात लोगों की मौत हुई। पश्चिम बंगाल में पांच लोगों की, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में चार-चार लोगों की मौत, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। जम्मू-कश्मीर और केरल में दो-दो लोगों की मौत हुई। बिहार, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। कोविड-19 के सर्वाधिक 1018 मामले महाराष्ट्र से, तमिलनाडु में 690 मामले और दिल्ली में 576 मामले हैं। 

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियानरेंद्र मोदीकांग्रेसटीएमसीबहुजन समाज पार्टी (बसपा)समाजवादी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

भारत अधिक खबरें

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन 

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें