Coronavirus: SAARC देशों के हेल्थ प्रोफेशनल्स की वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए बैठक जल्द, कोविड-19 पर साझा करेंगे अपने अनुभव

By मनाली रस्तोगी | Published: March 24, 2020 11:26 AM2020-03-24T11:26:53+5:302020-03-24T11:26:53+5:30

कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर 26 मार्च को SAARC देशों के हेल्थ प्रोफेशनल्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए अपना अनुभव साझा करने वाले हैं।

COVID-19: SAARC health experts will share their experience on Coronavirus on March 26 | Coronavirus: SAARC देशों के हेल्थ प्रोफेशनल्स की वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए बैठक जल्द, कोविड-19 पर साझा करेंगे अपने अनुभव

कोरोना वायरस पर SAARC देशों के हेल्थ प्रोफेशनल्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से साझा करेंगे अपने अनुभव!

HighlightsSAARC देशों के हेल्थ प्रोफेशनल्स 26 मार्च को कोरोना वायरस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से साझा करेंगे अपने अनुभव।इस दौरान कई अहम मुद्दों पर होगी बातचीत, बताया जाएगा कि कैसे बरतनी है सावधानी।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) देशों के वरिष्ठ स्वास्थ्य विशेषज्ञों की एक बैठक आगामी 26 मार्च को बुलाई गई है। ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी, जिसमें सभी विशेषज्ञ कोविड-19 (COVID-19) को लेकर अपने अनुभव साझा करेंगे। ये वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए होने वाली बैठक 15 मार्च को हुई बैठक का फॉलोअप है।

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बैठक में शामिल होने वाले सभी हेल्थ प्रोफेशनल कोरोना वायरस से जुड़े हर पहलू पर अपना अनुभव साझा करेंगे। हालांकि, प्रोफेशनल्स इस दौरान खासतौर पर ये बताएंगे कि सभी जगहों की एंट्री प्वॉइंट पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था कैसी होनी चाहिए, जो लोग वायरस की चपेट में आ गए हैं उनकी पहचान कैसे करनी चाहिए और क्वारेंटाइन (Quarantine) व आइसोलेशन (Isolation) को लेकर सुविधाएं कैसी होनी चाहिए।

इसके अलावा 26 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए होने वाली इस बैठक में चर्चा का प्रमुख विषय आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कैप्सूल पर व्यावहारिक संयुक्त कार्रवाई, एक एकीकृत रोग निगरानी पोर्टल की स्थापना और एक साझा अनुसंधान मंच का निर्माण और दक्षिण एशियाई क्षेत्र के भीतर महामारी को नियंत्रित करने पर अनुसंधान का समन्वय करना होगा।

गौरतलब है कि 15 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इस महामारी को लेकर सार्क के सदस्य देशों के नेताओं के साथ एक वीडियो-कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने सभी के सामने ये प्रस्ताव रखा था कि कोविड-19 महामारी से संबंधित जानकारी देने के लिए एक वेबसाइट शुरू की जानी चाहिए, जोकि अब शुरू हो चुकी है। 

यही नहीं, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश का भी हाल ही में पीएम मोदी ने कोविड-19 आपात कोष में योगदान देने के लिए आभार प्रकट किया था। इसके साथ ही, पीएम मोदी ने कहा था कि हम कोविड-19 की चुनौतियों पर आपसी समन्वय और साथ मिलकर जीत हासिल करेंगे।

Web Title: COVID-19: SAARC health experts will share their experience on Coronavirus on March 26

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे