Coronavirus: महाराष्ट्र पहला राज्य जहां कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या हुई 1,000 के पार, 64 लोगों की मौत

By भाषा | Published: April 8, 2020 05:49 AM2020-04-08T05:49:40+5:302020-04-08T05:49:40+5:30

महाराष्ट्र में अभी तक 1,018 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से मुंबई में 642, पुणे में 130, पिंपरी चिंचवाड़ 17, पुणे ग्रामीण में चार, ठाणे में 21, कल्याण डोंबीवली में 25, नवी मुंबई में 28, मीरा-भयंदर में तीन, वसई-विरार में 10, पनवेल में छह, सतारा में छह, सांगली में 26, नागपुर में 19, अहमदनगर में 18, औरंगाबाद में 12, लातूर में आठ, उस्मानाबाद में चार और कोल्हापुर में दो मामले आए हैं।

COVID 19: Number of people infected with coronavirus in Maharashtra crosses 1000, 64 dead | Coronavirus: महाराष्ट्र पहला राज्य जहां कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या हुई 1,000 के पार, 64 लोगों की मौत

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsराष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के 14वें दिन मंगलवार को भी महाराष्ट्र में कोविड-19 के संक्रमित मामलो में तेजी से वृद्धि हुई है।प्रदेश में कुल 150 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,018 हो गयी है।

राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के 14वें दिन मंगलवार को भी महाराष्ट्र में कोविड-19 के संक्रमित मामलो में तेजी से वृद्धि हुई है। प्रदेश में कुल 150 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,018 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र देश का पहला राज्य है जहां वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,000 से ऊपर चली गयी है।

राज्य में मंगलवार को कोविड-19 से 12 लोगों की मौत होने के साथ ही वायरस संक्रमण से प्रदेश मे मरने वालों की संख्या 64 पहुंच गयी है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई है। अभी तक शहर में 40 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को आए कोविड-19 के 150 नए मामलों में से 116 अकेले मुंबई से आए हैं। उन्होंने बताया कि अन्य मामलों में... पुणे में 18, अहमदनगर, नागपुर और औरंगाबाद में तीन-तीन, ठाणे और बुल्ढाणा में दो-दो और सतारा, रत्नागिरि और सांगली में एक-एक लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारी ने बताया कि 12 में से छह लोगों की मौत मुंबई में हुई है जबकि पुणे में तीन, नागपुर, सतारा और मीरा-भयंदर मे एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

उन्होंने बताया, ‘‘जिन 12 लोगों की मौत हुई है, उनमें से सिर्फ सतारा का व्यक्ति अमेरिकी की यात्रा पर गया था, अन्य 11 विदेश यात्रा पर नहीं गए थे। ज्यादातर लोगों को उच्च रक्तचाप और मधुमेह की समस्या थी।’’

बीएमसी ने बताया कि मुंबई में कोविड-19 के 116 मामले आए हैं, इसके साथ ही शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 642 हो गयी है। स्थानीय निकाय के अनुसार, शहर में वायरस संक्रमण से अभी तक 40 लोगों की मौत हुई है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी तक हुई 64 मौत में से 40 मुंबई में, पुणे में आठ, ठाणे में तीन, नवी मुंबई और वसई-विरार में दो-दो, मीरा-भयंदर, पालघर, सतारा, नागपुर, औरंगाबाद, बुल्ढाणा, जलगांव और अमरावती में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

महाराष्ट्र में अभी तक 1,018 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से मुंबई में 642, पुणे में 130, पिंपरी चिंचवाड़ 17, पुणे ग्रामीण में चार, ठाणे में 21, कल्याण डोंबीवली में 25, नवी मुंबई में 28, मीरा-भयंदर में तीन, वसई-विरार में 10, पनवेल में छह, सतारा में छह, सांगली में 26, नागपुर में 19, अहमदनगर में 18, औरंगाबाद में 12, लातूर में आठ, उस्मानाबाद में चार और कोल्हापुर में दो मामले आए हैं।

अधिकारी ने बताया कि ठाणे ग्रामीण, पालघर, रत्नागिरि और यवतमाल में तीन-तीन, बुल्ढाणा और अहमदनगर ग्रामीण में सात-सात, उल्हासनगर, नासिक शहर, नासिक ग्रामीण, जलगांव शहर, जलगांव ग्रामीण, औरंगाबाद शहर, जालना, हिंगोली, वाशिम, अमरावती शहर और गोंदिया में एक-एक मामले आए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक 20,877 लोगों के नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 19?290 संक्रमित नहीं पाए गए जबकि 1,018 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अधिकारी ने बताया कि उपचार के उपरांत ठीक होने के बाद 79 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।

Web Title: COVID 19: Number of people infected with coronavirus in Maharashtra crosses 1000, 64 dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे