COVID-19: फारूक अब्दुल्ला ने दान किए डेढ़ करोड़ रुपये, अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ने 1 महीने का वेतन

By भाषा | Published: March 29, 2020 09:58 PM2020-03-29T21:58:13+5:302020-03-29T21:58:13+5:30

इस राशि को शहर के एसएमएचएस अस्पताल, सीडी अस्पताल और गोविन्द वल्लभ पंत अस्पताल में बराबर हिस्सों में बांटा जाएगा।

COVID-19: National Conference chief Farooq Abdullah releases Rs 1.5 crore from MPLADS | COVID-19: फारूक अब्दुल्ला ने दान किए डेढ़ करोड़ रुपये, अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ने 1 महीने का वेतन

COVID-19: फारूक अब्दुल्ला ने दान किए डेढ़ करोड़ रुपये, अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ने 1 महीने का वेतन

नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए सांसद निधि से डेढ़ करोड़ रुपये और अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर बी डी मिश्रा (सेवानिवृत्त) ने अपना एक महीने का वेतन रविवार को दान कर दिया।

लोकसभा सदस्य अब्दुल्ला ने दान की राशि तीन अस्पतालों को दी और मिश्रा ने अपना वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया है। नेशनल कान्फ्रेंस के प्रवक्ता ने कहा, “कोविड-19 से लड़ने की हमारी प्रतिबद्धता के मद्देनजर पार्टी अध्यक्ष और श्रीनगर से सांसद (अब्दुल्ला) ने आज श्रीनगर के अस्पतालों को डेढ़ करोड़ की अतिरिक्त राशि मुहैया कराई।”

इस राशि को शहर के एसएमएचएस अस्पताल, सीडी अस्पताल और गोविन्द वल्लभ पंत अस्पताल में बराबर हिस्सों में बांटा जाएगा। अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए अपना एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया। राज्यपाल ने राज्य के लोगों से घरों में रहने की अपील की और बीमारी के लक्षण दिखने पर तत्काल स्थानीय अस्पताल जाने की सलाह दी।

Web Title: COVID-19: National Conference chief Farooq Abdullah releases Rs 1.5 crore from MPLADS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे