लाइव न्यूज़ :

COVID-19: स्वास्थ्यकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए मोदी सरकार ने प्राइवेट कंपनियों को जरूरी उपकरण बनाने के दिए गए निर्देश

By भाषा | Updated: March 30, 2020 05:56 IST

COVID-19: स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने रविवार को बताया कि इन कंपनियों को कोरोना के इलाज में चिकित्साकर्मियों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले चश्मे, मास्क, दस्ताने, गाउन और सिर एवं जूता ढंकने वाले कवर आदि बनाने को कहा गया है।

Open in App
ठळक मुद्देसरकार ने निजी क्षेत्र की कंपनियों से कहा है कि कोरोना वायरस से संक्रमितों के इलाज में लगे चिकित्साकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिये इस्तेमाल होने वाले जरूरी उपकरणों का उत्पादन तेज कर इनकी यथाशीघ्र आपूर्ति करें। स्वास्थ्य मंत्रालय ने निजी क्षेत्र की दस कंपनियों को चिकित्साकर्मियों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले अनिवार्य सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) का उत्पादन एवं आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये कहा है। 

नई दिल्लीः सरकार ने निजी क्षेत्र की कंपनियों से कहा है कि कोरोना वायरस से संक्रमितों के इलाज में लगे चिकित्साकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिये इस्तेमाल होने वाले जरूरी उपकरणों का उत्पादन तेज कर इनकी यथाशीघ्र आपूर्ति करें। स्वास्थ्य मंत्रालय ने निजी क्षेत्र की दस कंपनियों को चिकित्साकर्मियों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले अनिवार्य सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) का उत्पादन एवं आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये कहा है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने रविवार को बताया कि इन कंपनियों को कोरोना के इलाज में चिकित्साकर्मियों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले चश्मे, मास्क, दस्ताने, गाउन और सिर एवं जूता ढंकने वाले कवर आदि बनाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में वस्त्र मंत्रालय विनिर्माण कंपनियों और इससे जुड़े तकनीकी विशेषज्ञों के साथ कई दौर की बैठक हो चुकी है, जिससे इन उपकरणों के बेहतर डिजायन को तय कर इनका निर्माण तेज किया जा सके।  

उन्होंने बताया कि इनकी जरूरत को देखते हुये विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशानिर्देशों के मुताबिक पीपीई संबंधी दिशानिर्देशों में आवश्यक संशोधन किया गया है। इन उपकरणों के निर्माण के लिये दस कंपनियों को चिन्हित कर लिया गया है और इनमें से कुछ विनिर्माण इकाइयों में निर्माण कार्य भी शुरु हो गया है। 

अग्रवाल ने बताया कि इन उपकरणों का विदेश से भी आयात किया जायेगा।  इस बीच, मंत्रालय ने कोरोना वायरस से संक्रमित या संदिग्ध मरीजों का इलाज करने और इन्हें चिकित्सा केन्द्रों तक पहुंचाने संबंधी प्रक्रियागत मानक (एसओपी) भी जारी कर दिये। मंत्रालय की ओर से जारी मानकों के अनुसार मरीजों को लाने-ले जाने के लिये एंबुलेंस के चालकों और तकनीकी कर्मियों को प्रशिक्षण देना अनिवार्य होगा। 

मानकों के अनुसार, आदर्श स्थिति तो यह होगी कि कोरोना के मरीजों के लिये पृथक एंबुलेंस लगायी जाये।  गौरतलब है कि मौजूदा व्यवस्था में दो तरह की एंबुलेंस (वेंटिलेटर युक्त और बिना वेंटिलेटर वाली) इस्तेमाल में लायी जाती है। राज्यों को बिना वेंटिलेटर युक्त एंबुलेंस में जरूरी उपकरण लगाकर कोरोना के मरीजों को लाने-ले जाने की इजाजत दी गयी है।  

दिशानिर्देश में गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने के लिये निर्दिष्ट सेवा ‘102 एंबुलेंस’ की एंबुलेंस का इस्तेमाल कोरोना मरीजों के लिये करने से साफ तौर पर मना किया गया है। इसके अलावा एंबुलेंस में तैनात होने वाले चिकित्साकर्मियों के लिये पीपीई के इस्तेमाल की अनिवार्यता को भी दिशानिर्देशों में शामिल किया गया है।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउननरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

भारतPutin India Visit: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...!

भारत अधिक खबरें

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन 

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए