Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार, मुंबई में 51 हजार के करीब केस आ चुके हैं सामने

By सुमित राय | Published: June 9, 2020 08:51 PM2020-06-09T20:51:07+5:302020-06-09T21:00:51+5:30

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 90 हजार के आंकड़ें को पार कर गई है और इसमें से 51 हजार के करीब मामले मुंबई में सामने आए हैं।

Covid-19: Maharashtra crosses 90000-mark, Mumbai has 51100 Coronavirus Cases | Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार, मुंबई में 51 हजार के करीब केस आ चुके हैं सामने

महाराष्ट्र में 90 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जिसमें से करीब 51 हजार मामले मुंबई से हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 90787 हो गई है।मुंबई में कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50878 हो गई है।महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 2259 नए मामले सामने आए।

भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और देशभर में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। मंगलवार को राज्य में कोरोना वायरस के 2,259 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार को पार कर गया। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मुंबई प्रभावित है और यहां कोविड-19 के मरीजों की संख्या 51 हजार के करीब पहुंच गई है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया, "महाराष्ट्र में आज यानि मंगलवार को कोविड-19 के 2259 नए मामले सामने आए और 120 मौतें हुईं। इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 90787 हो गई, जिसमें से 42638 ठीक हो चुके हैं और 44849 एक्टिव केस हैं। राज्य में कोविड-19 से 3289 मौतें हुई हैं।

ग्रेटर मुंबई नगर निगम ने बताया, "मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1015 नए मामले सामने आए और 58 मौत दर्ज की गई, जिसके बाद कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50878 हो गई है। मुंबई में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1758 हो गई है।"

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.66 लाख से ज्यादा

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 266598 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 7466 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में अब तक 129215 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और 129917 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Covid-19: Maharashtra crosses 90000-mark, Mumbai has 51100 Coronavirus Cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे