COVID-19: योगी सरकार का बड़ा कदम, लखनऊ में हॉस्पिटल स्टाफ के लिए '5 स्टार' होटलों को किया अधिग्रहित

By भाषा | Published: March 30, 2020 01:49 PM2020-03-30T13:49:55+5:302020-03-30T13:50:13+5:30

इन अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टर और अन्य स्टाफ को पृथक वार्ड से निकलने के बाद घर नहीं जाने दिया जायेगा बल्कि इन होटलो में पृथक रखा जायेगा।

COVID-19: Govt takes over Hyatt, Marriott, other Lucknow 5-star hotels to lodge medical staff | COVID-19: योगी सरकार का बड़ा कदम, लखनऊ में हॉस्पिटल स्टाफ के लिए '5 स्टार' होटलों को किया अधिग्रहित

COVID-19: योगी सरकार का बड़ा कदम, लखनऊ में हॉस्पिटल स्टाफ के लिए '5 स्टार' होटलों को किया अधिग्रहित

लखनऊ में जिला प्रशासन ने राजधानी लखनऊ के चार फाइव स्टार होटलों को अधिग्रहित कर लिया है। इन होटलों में अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टर, नर्स तथा पैरामेडिकल स्टाफ को पृथक रखा जाएगा। इसके अलावा शहर के बाहर स्थित अवध शिल्प ग्राम और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान को भी प्रशासन ने बाहर से आने वाले लोगो को पृथक रखने के लिए तैयार कर लिया है।

लखनऊ के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने बताया ‘‘गोमती नगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पृथक वार्ड बनाया गया है। यहां जो डॉक्टर, नर्स और अन्य स्टाफ काम करेंगे उन्हें कुछ दिन के लिये गोमती नगर स्थित होटल हयात और फेयरडील में पृथक रखा जायेगा। संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआई) में पृथक वार्ड में काम करने वाले डाक्टर और अन्य स्टाफ को पीजीआई के पास स्थित होटल पिकडिली और होटल लेमन ट्री में पृथक रखा जाएगा।’’

उन्होंने बताया ‘‘इन अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टर और अन्य स्टाफ को पृथक वार्ड से निकलने के बाद घर नहीं जाने दिया जायेगा बल्कि इन होटलो में पृथक रखा जायेगा। इस दौरान डॉक्टर और अन्य स्टाफ इन्ही होटलों में रुकेंगे और वहीं उनके खाने पीने और आराम का इंतजाम होगा। इन चारों होटलों को जिला प्रशासन ने अधिग्रहित कर लिया है । अगर आवश्यकता पड़ी तो अन्य होटलों को भी अधिग्रहित किया जायेगा।’’

कमिश्नर ने बताया कि शहर के बाहर शहीद पथ स्थित अवध शिल्प ग्राम तथा गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान को भी तैयार किया जा रहा है ताकि जो लोग दूसरे प्रदेशों से लखनऊ आ रहे हैं, उन्हें वहां पृथक रखा जा सके।

Web Title: COVID-19: Govt takes over Hyatt, Marriott, other Lucknow 5-star hotels to lodge medical staff

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे