वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कोरोना पर बड़ा ऐलान, 1.7 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की, स्वास्थ्य कर्मचारियों को 50 लाख का इंश्योरेंस

By पल्लवी कुमारी | Published: March 26, 2020 01:35 PM2020-03-26T13:35:39+5:302020-03-26T13:35:39+5:30

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आकड़ों के मुताबिक , भारत में पॉजिटिव कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। जिसमें 593 सक्रिय मामलों सहित, 42 डिस्चार्ज और 13 लोगों की मृत्यु हो गई है।  

COVID-19 FM Nirmala Sitharaman package poor worth Rs 1.7 lakh crore 50 lakh insurance health care worker | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कोरोना पर बड़ा ऐलान, 1.7 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की, स्वास्थ्य कर्मचारियों को 50 लाख का इंश्योरेंस

nirmala sitharaman (File Photo)

Highlightsवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि प्रधानमंत्री किसान योजना, किसान सम्मान निधि का फायदा 8 करोड़ 70 लाख किसानों को फायदा मिलेगा।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, यह अतिरिक्त लाभ मुफ्त दिया जाएगा। गेहूं चावल के साथ एक किलो दाल भी दी जाएगी।

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस की वजह से देश में लगे लॉकडाउन के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई बड़े आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत किया 1.7 लाख करोड़ के पैकेज का देश के गरीबों के लिए ऐलान किया है। वित्त मंत्री सीतारमण ने चिकित्सा के क्षेत्र में काम कर रहे है डॉक्टरों सहित सभी कर्मचारियों के लिए 50 लाख का लाइफ इंश्योरेंस देने की घोषणा की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश में 80 करोड़ लोगों की संख्या आती है। हमारी सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि एक भी व्यक्ति बिना भोजन के न रहे। हर व्यक्ति को 5 किलो चावल और गेहूं अतिरिक्त दिया जाएगा। यह तीन महीने तक दिया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, यह अतिरिक्त लाभ मुफ्त दिया जाएगा। गेहूं चावल के साथ एक किलो दाल भी दी जाएगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि प्रधानमंत्री किसान योजना, किसान सम्मान निधि का फायदा 8 करोड़ 70 लाख किसानों को फायदा मिलेगा। 2 हजार की किस्त अप्रैल के पहले हफ्ते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, मनरेगा के मजदूरों की दिहाड़ी बढ़ाकर 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये कर दी गई है। 

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों का असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी पड़ रहा है। देश 25 मार्च से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आकड़ों के मुताबिक , भारत में पॉजिटिव कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। जिसमें  593 सक्रिय मामलों सहित, 42 डिस्चार्ज और 13 लोगों की मृत्यु हो गई है। 

Web Title: COVID-19 FM Nirmala Sitharaman package poor worth Rs 1.7 lakh crore 50 lakh insurance health care worker

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे