वाघा बॉर्डर रिट्रीट समारोह में जनता के प्रवेश पर फिर से रोक, कोविड-19 के मद्देनजर लिया गया फैसला, जानिए

By अनिल शर्मा | Published: January 6, 2022 10:13 AM2022-01-06T10:13:19+5:302022-01-06T10:14:23+5:30

COVID-19 के कारण 20 महीने तक निलंबित रहने के बाद पिछले नवंबर में जनता के प्रवेश को फिर से शुरू किया गया था।

covid 19 entry of public at Wagah border retreat ceremony suspended again | वाघा बॉर्डर रिट्रीट समारोह में जनता के प्रवेश पर फिर से रोक, कोविड-19 के मद्देनजर लिया गया फैसला, जानिए

वाघा बॉर्डर रिट्रीट समारोह में जनता के प्रवेश पर फिर से रोक, कोविड-19 के मद्देनजर लिया गया फैसला, जानिए

Highlights 7 मार्च, 2020 से निलंबित रहने के बाद पिछले साल 15 सितंबर को समारोह शुरू हुआ थाबुधवार को दोबारा समारोह में लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान सीमा पर दैनिक ध्वजारोहण रिट्रीट समारोह में जनता के प्रवेश पर फिर से रोक लगा दी गई है। यह फैसला कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया गया। 

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को अटारी में भारत-पाकिस्तान सीमा के साथ दैनिक ध्वजारोहण समारोह में जनता के प्रवेश को फिर से निलंबित कर दिया। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोविड के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं इसलिए ये फैसला लिया गया है। 

गौरतलब है कि COVID-19 के कारण 20 महीने तक निलंबित रहने के बाद पिछले नवंबर में जनता के प्रवेश को फिर से शुरू किया गया था। BSF ने कहा कि देश में COVID-19 की स्थिति और जिला मजिस्ट्रेट, अमृतसर के कार्यालय से 4 दिसंबर को जारी नवीनतम दिशा-निर्देशों के तहत जनता के लिए प्रतिबंध लागू किए गए हैं।

बीएसएफ अधिकारियों ने स्थिति की समीक्षा की है और संयुक्त चेक पोस्ट अटारी पर "रिट्रीट समारोह" देखने के लिए जनता के प्रवेश को तत्काल प्रभाव से रोकने का अंतिम निर्णय लिया है। 7 मार्च, 2020 से निलंबित रहने के बाद पिछले साल 15 सितंबर को समारोह को फिर से शुरू किया गया था।

Web Title: covid 19 entry of public at Wagah border retreat ceremony suspended again

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे