भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और अब तक देश में 7529 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस से भारत में अब तक 242 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में अभी कोरोना वायरस से संक्रमण के 6634 एक्टिव केस है, जबकि 652 लोग कोविड-19 की जंग जीतकर ठीक हो चुके हैं। भारत में 242 लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवा दी है, जबकि एक मरीज माइग्रेट हो गया है।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले
कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा मामला महाराष्ट्र से आया है, जहां अब तक 1574 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 110 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 188 लोग ठीक भी हुए हैं। मुंबई में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ा है और अब तक यहां एक हजार से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।
दिल्ली और तमिलनाडु में 900 से ज्यादा मामले
महाराष्ट्र के बाद कोरोना का सबसे ज्यादा संक्रमण तमिलनाडु और दिल्ली में हुआ है। तमिलनाडु में अब तक कोरोना से 911 लोग संक्रमित हुए, जबकि 8 लोगों की मौत हुई है और 44 लोग ठीक हुए हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 903 पहुंच गया है और यहां 14 लोगों की मौत हुई है और 25 लोग ठीक हुए हैं।
दुनियाभर में हो चुकी है 1 लाख 3 हजार लोगों की मौत
कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनियाभर में मरने वाले लोगों की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर गई है। यह शनिवार को बढ़ कर 1,03,141 हो गई। चीन में पिछले साल दिसंबर में इस वायरस के पनपने के बाद से अब तक दुनिया के 193 देशों और क्षेत्रों में एक लाख से अधिक लोगों की मौत के साथ ही संक्रमण के 17,00,760 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।