गुजरात में कोविड-19 के मामले 95 हजार के पार, अब तक 3008 की मौत

By भाषा | Published: August 31, 2020 05:34 AM2020-08-31T05:34:36+5:302020-08-31T05:34:36+5:30

विभाग के अनुसार जिले में चार और मरीजों की जान चले जाने के बाद अब तक 1,728 लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।

Covid-19 cases exceed 95 thousand in Gujarat, 3008 deaths so far | गुजरात में कोविड-19 के मामले 95 हजार के पार, अब तक 3008 की मौत

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsविभाग के मुताबिक शनिवार को 164 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ ही जिले में अब तक 26,234 मरीज ठीक हो चुके हैं। विभाग के मुताबिक गत 24 घंटे में 69,488 नमूनों की जांच की गई।इस प्रकार प्रति 10 लाख आबादी पर रोजाना 1,069.05 नमूनों की दर से जांच की जा रही है।

अहमदाबाद: गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 1272 नये मरीज सामने आने से राज्य में इस महामारी के मामले बढ़कर 95,155 हो गये । राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि 17 और मरीजों की मौत हो जाने से अब तक 3008 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।

विभाग के मुताबिक रविवार को 1,095 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। इस प्रकार अब तक राज्य में 76,757 मरीज ठीक हो चुके हैं। विभाग के अनुसार जिन 17 मरीजों की मौत हुई है उनमें पांच सूरत के थे और चार अहमदाबाद के। भावनगर एवं वड़ोदरा में दो-दो, अमरेली, बनासकांठा, जामनगर और साबरकांठा में एक एक मरीज की मौत हो गयी।

राज्य में उपचाररत मरीज 15,390 हैं तथा कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 80.67 प्रतिशत है। विभाग के अनुसार राज्य में सबसे अधिक 257 नये मरीज सूरत में सामने आये। अहमदाबाद, वड़ोदरा, राजकोट और जामनगर में क्रमश: 169, 128, 119 तथा 106 नये मामले सामने आये। विभाग के अनुसार राजधानी अहमदाबाद में कोविड-19 के 169 नये मरीज सामने आने के साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 31,346 हो गयी।

विभाग के अनुसार जिले में चार और मरीजों की जान चले जाने के बाद अब तक 1,728 लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। विभाग के मुताबिक शनिवार को 164 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ ही जिले में अब तक 26,234 मरीज ठीक हो चुके हैं।

विभाग के मुताबिक गत 24 घंटे में 69,488 नमूनों की जांच की गई। इस प्रकार प्रति 10 लाख आबादी पर रोजाना 1,069.05 नमूनों की दर से जांच की जा रही है। राज्य में अब तक 22,65,473 नमूनों की जांच की जा चुकी है। भाषा राजकुमार नरेश नरेश

Web Title: Covid-19 cases exceed 95 thousand in Gujarat, 3008 deaths so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे