लाइव न्यूज़ :

राजस्थान में कोरोना के 115 नये मामले, संक्रमितों की 13 हजार के पार

By धीरेंद्र जैन | Updated: June 16, 2020 21:52 IST

राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 115 नए मामले सामने आए। वर्तमान में राजस्थान में केवल 3000 एक्टिव केस ही शेष हैं। प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं।

Open in App
ठळक मुद्देराजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 115 नए मामले सामने आए।राजस्थान में कोरोना से अब तक 302 लोगों की मौत हुई है।

जयपुर: राजस्थान में आज मिले को 115 नए कोरोना संक्रमितों के साथ राजस्थान में आंकड़ा बढ़कर 13096 हो गया है। आज मिले मामलों में सर्वाधिक 68 मामले भरतपुर में मिले हैं। इसके अतिरिक्त, जयपुर में 21, झुंझुनू में 8, टोंक में 6, दौसा और सिरोही में 4-4. झालावाड़ में 3, भीलवाड़ा में 1 सक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 13096 पहुंच गया। वहीं, जोधपुर में हुई 1 कोरोना पीड़ित की मौत के बाद प्रदेश में मौत का कुल आंकड़ा 302 पहुंच गया।

प्रदेश सरकार द्वारा कोरोपा पॉजिटिव मरीजों के परिजनों और संपर्क में आए लोगों को क्वारिन्टाइन करने के लिए एपिडेमिक एक्ट के तहत अधिग्रहित किये गये प्राइवेट कॉलेज, यूनिवर्सिटी आदि को जेडीए ने खाली करने की सिफारिश करते हुए तर्क दिया है कि अनलॉक के बाद पढ़ाई, परीक्षा के निर्देश मिल रहे हैं। साथ ही जुलाई में अंतिम सेमेस्टर की ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन परीक्षाएं होनी है, अतः अब इन्हें तुरंत प्रभाव से खाली किया जाना चाहिए ताकि परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन संस्थानों को पर्याप्त समय मिल सके।

राजस्थान सोमवार को सामने आए थे कोरोना के 287 मामले

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 287 नए मामले सामने आए थे। इनमें पाली में सर्वाधिक 46 कोरोना के रोगी मिले थे।  वहीं, जयपुर में 41, अलवर में 38, धौलपुर में 33, जोधपुर में 20, सीकर में 19, झुंझुनू में 18, सिरोही और बाड़मेर में 10-10, जालौर में 9, हनुमानगढ़ में 7, श्रीगंगानगर में 6, सवाई माधोपुर में 5, कोटा और चूरू में 3-3, अजमेर में 5, नागौर, करौली, बीकानेर, भीलवाड़ा और भरतपुर में 2-2, बूंदी, दौसा, टोंक और उदयपुर में 1-1 कोरोना संक्रमित मिला। वहीं, प्रदेश में 9 व्यक्तियों की कोरोना संक्रमण के चलते जान भी चली गई थी।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक कुल 6 लाख से अधिक सैंपलों की जांच के बाद कुल 13096 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, 9794 लोग कोरोना को मात देकर रिकवर हो चुके है।

राजस्थान में कुल 3000 एक्टिव केस

वर्तमान में राजस्थान में केवल 3000 एक्टिव केस ही शेष हैं। प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2596 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2201 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1068, पाली में 809, उदयपुर में 604, नागौर में 554, कोटा में 548, अजमेर में 429, सीकर में 395, डूंगरपुर में 388, झालावाड़ में 345, सिरोही में 312, अलवर में 300, झुंझुनूं में 244, जालौर में 202, चित्तौड़गढ़ में 201, भीलवाड़ा में 193, चूरू में 192, टोंक-धौलपुर में 187-187, राजसमंद में 166, बाड़मेर में 143 और बीकानेर में 132 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिल चुके है। वहीं जैसलमेर में 95 (इनमें 14 ईरान से आए), दौसा में 92, बांसवाड़ा में 90, सवाई माधोपुर में 63, बारां में 62, करौली में 44, हनुमानगढ़ में 43, श्रीगंगानगर में 26, प्रतापगढ़ में 14 और बूंदी में 10 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। वहीं अन्य राज्यों से प्रदेश में आए 64 लोग भी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। 

राजस्थान में कोरोना से अब तक 302 लोगों की हुई मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 302 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 138 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 27, कोटा में 18, भरतपुर में 18, अजमेर में 12, नागौर में 8, पाली में 8, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, बारां और सिरोही में 4-4, भीलवाड़ा और करौली में 3-3, उदयपुर, दौसा, बांसवाड़ा, जालौर और अलवर में 2-2, गंगानगर, धौलपुर, झुंझुनू, राजसमंद, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए 21 व्यक्ति की भी मौत हुई है।

टॅग्स :कोरोना वायरसराजस्थान में कोरोनाराजस्थान
Open in App

संबंधित खबरें

भारत3 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की मसौदा मतदाता सूची में 12.32 करोड़ मतदाताओं के नाम, 27 अक्टूबर को 13.36 करोड़ लोग थे शामिल, 1 करोड़ से अधिक बाहर

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali Trophy Elite 2025 Super League: 1 रन से जीता झारखंड, मुंबई, आंध्र और हैदराबाद ने मारी बाजी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और मप्र की हार, देखिए अंक तालिका

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali Trophy Elite 2025 Super League: हैदराबाद, झारखंड, हरियाणा और मप्र की जीत, मुंबई, पंजाब, आंध्र प्रदेश और राजस्थान की हार, 14 दिसंबर का दूसरा चरण

क्रिकेटसैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट सुपर लीग शेयडूल जारी, 8 टीम में टक्कर, 12 दिसंबर से शुरू और 18 दिसंबर को फाइनल मुकाबला

बॉलीवुड चुस्कीबॉलीवुड डायरेक्टर विक्रम भट्ट ₹30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

भारत अधिक खबरें

भारतLokmat National Conclave 2025: वर्तमान में भारतीय लोकतंत्र के स्तंभ और ताकत पर बोले कांग्रेस नेता सिंघवी, कही ये बात

भारतBihar: नीतीश कुमार के हिजाब विवाद को लेकर मिली पाकिस्तान से धमकी, महिला डॉक्टर नुसरत परवीन ने छोड़ दिया बिहार

भारतLokmat National Conclave 2025: चुनावों के दौरान मुफ्त की स्कीम देने पर मनोज झा ने दी प्रतिक्रिया, बोले- "चुनाव अब निष्पक्ष चुनाव जैसा नहीं रहा"

भारतLokmat National Conclave 2025: बिहार चुनाव पर मनोज झा की दो टूक, फ्री स्कीम से बिगड़ रहा चुनावी संतुलन

भारतBJP ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, जारी किया पोस्टर; लिखा- "तेजस्वी यादव ‘लापता’, ‘पहचान: 9वीं फेल"