कोविड-19: तिरुवनंतपुरम के तटीय क्षेत्रों में शनिवार रात से 10 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन, जानें पूरा नियम

By भाषा | Published: July 18, 2020 07:24 PM2020-07-18T19:24:35+5:302020-07-18T19:35:42+5:30

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार को कहा था कि पूनथुरा और पुल्लुविला में सामुदायिक स्तर पर वायरस का प्रसार हो चुका है और आसपास के क्षेत्रों में संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि देखी गई है।

covid-19: 10 days complete lockdown in the coastal areas of Thiruvananthapuram from Saturday night, complete rules today | कोविड-19: तिरुवनंतपुरम के तटीय क्षेत्रों में शनिवार रात से 10 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन, जानें पूरा नियम

जिला प्रशासन ने तिरुवनंतपुरम के तटीय क्षेत्रों में शनिवार आधी रात से दस दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है।

Highlightsइस क्षेत्र में शनिवार आधी रात से 28 जुलाई आधी रात तक संपूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा। आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में लागू प्रतिबंधों में जो छूट दी जा रही थी वह दस दिन के लिए नहीं दी जाएगी।

तिरुवनंतपुरम: यहां स्थित दो तटीय गांवों में कोरोना वायरस के सामुदायिक स्तर पर हो रहे प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन ने तिरुवनंतपुरम के तटीय क्षेत्रों में शनिवार आधी रात से दस दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार को कहा था कि पूनथुरा और पुल्लुविला में सामुदायिक स्तर पर वायरस का प्रसार हो चुका है और आसपास के क्षेत्रों में संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि देखी गई है।

जिला कलक्टर डॉ नवजोत खोसा ने कहा कि उत्तर में एडवा से लेकर दक्षिण में पोझियूर तक जिले के तटीय क्षेत्र को ‘क्रिटिकल कन्टेनमेंट जोन’ (सीसीजेड) घोषित कर दिया गया है और इस क्षेत्र में शनिवार आधी रात से 28 जुलाई आधी रात तक संपूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा।

आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में लागू प्रतिबंधों में जो छूट दी जा रही थी वह दस दिन के लिए नहीं दी जाएगी। कलक्टर ने कहा कि वर्तमान में जिले के विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 के 1,515 से अधिक मरीजों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीसीजेड के बाहर और भीतर आवाजाही पर पूरी तरह रोक होगी। उन्होंने कहा कि अपनी परेशानी बताने के लिए लोगों को एक टोल फ्री नंबर दिया जाएगा। 

Web Title: covid-19: 10 days complete lockdown in the coastal areas of Thiruvananthapuram from Saturday night, complete rules today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे