covid case: महाराष्ट्र के कई शहर में कोविड से हाल बुरा है। मुंबई, नागपुर सहित कई जिलों में लॉकडाउन कर दिया गया है। कोविड-19 के मामले बढ़ने के चलते 30 अप्रैल तक मुंबई में सभी बीच (समुद्र तट) आगंतुकों के लिए बंद रहेंगे।
बीएमसी अधिकारी ने कहा कि मुम्बई में एक दिन में कोविड-19 के 10030 नए मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 4,72,332 हो गई। वहीं, 31 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 11,828 हो गई।
नगर निकाय ने आज यह घोषणा की। बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने इस बारे में आदेश जारी कर सभी निगम आयुक्तों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी बीच इस महीने बंद रखे जाएं. उन्होंने मुंबई पुलिस आयुक्त से पुलिस अधिकारियों को इस आदेश का क्रियान्वयन कराने में नगर निकाय वार्ड सहायक आयुक्तों की मदद करने के लिए भी कहा।
राज्य सरकार ने कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर रविवार को नई पाबंदियों की घोषणा करते हुए कहा था कि सभी बीच, बगीचे और सार्वजनिक स्थल सप्ताह के शुरुआती पांच दिन रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक और शुक्रवार रात आठ बजे से लेकर सोमवार सुबह सात बजे तक बंद रहेंगे।
दिल्ली में कोविड-19 के 5100 नए मामले, 17 लोगों की मौत
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 के इस साल के सर्वाधिक 5100 नए मामले आए। संक्रमण से 17 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 11,113 हो गयी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले कुछ हफ्ते में कोरोना वायरस के मामलों में तेज वृद्धि के बीच संक्रमण दर 4.93 प्रतिशत है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि आप सरकार महामारी की स्थिति पर अलर्ट है और करीब नजर रखे हुए है। जैन ने संवाददाताओं से कहा कि अब तक दिल्ली में 12 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है। दिल्ली में संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 6,85,062 हो गयी जबकि 6.56 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या 17,332 हो गयी है जबकि एक दिन पहले 14,589 मरीज थे। दिल्ली में सोमवार को 3548 मामले आए थे और 15 लोगों की मौत हुई थी। जबकि रविवार को 4033 मामले आए थे और 21 मरीजों की मौत हो गयी थी।
बुलेटिन के मुताबिक, आरटी-पीसीआर तरीके से 69,667 जांच और रैपिड एंटीजन तरीके से 33,786 जांच समेत कुल 1,03,453 नमूनों की जांच की गयी। घर पर पृथक-वास में 8,871 लोग हैं जबकि सोमवार को 7,983 लोग पृथक-वास में थे। निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी बढ़कर 3291 हो गयी है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 5,928 नये संक्रमित मिले, 30 संक्रमितों की मौत
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5928 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 30 संक्रमितों की मौत हो गई है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 5,928 नये संक्रमित पाये गये हैं जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,39,928 हो गई है।
उन्होंने बताया कि इसी अवधि में 30 संक्रमितों की मौत के बाद जान गंवाने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,924 हो गई है। सोमवार को पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,999 मामले आए थे। प्रसाद ने बताया कि राज्य में इस समय संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 27,509 है। उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,176 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से घर भेजा गया है जबकि 6,03,495 मरीज उपचार के बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि सोमवार को प्रदेश में 1.79 लाख से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया गया और अब तक 3.57 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है। पिछले कई दिनों से प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नये मामलों की संख्या प्रतिदिन एक हजार पार कर रही है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में लखनऊ में सर्वाधिक 1,188, प्रयागराज में 915, वाराणसी में 711 और कानपुर नगर में 306 संक्रमित पाये गये हैं। इसी अवधि में लखनऊ में सात, कानपुर नगर में चार, प्रयागराज में तीन, वाराणसी, सीतापुर और मुजफ्फरनगर में दो-दो संक्रमितों की मौत हो गई है।
(इनपुट एजेंसी)