नई दिल्लीः कोरोना को लेकर देश में वैक्सीन निर्माण को लेकर कोरोना टास्क फोर्स के चेयरमैन डा. वीके पॉल ने कहा है कि स्वदेश निर्मित कोवाक्सीन और जाइडस कैडिला वैक्सीन का फेज- ट्रायल चल रहा है। जिसके नतीजे नवंबर प्रथम सप्ताह तक आ जाएंगे।
उन्होंने कहा कि दोनों ही वैक्सीन का फेज-एक ट्रायल सफल रहा है। जहां तक ऑक्सफोर्ड वैक्सीन के ट्रायल की बात है तो इसका फेज तीन ट्रायल चल रहा है। जिसके नतीजे नवंबर अंत या दिसंबर मध्य तक आने की उम्मीद है। फिलहाल देश में यह तीन वैक्सीन ट्रायल के एडवांस स्टेज में हैं।
डा. वीके पॉल ने कहा कि ऑक्सफोर्ड वैक्सीन का ट्रायल सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से किया जा रहा है। यह ट्रायल भी सही दिशा में चल रहा है। अभी तक इसके संतोष जनक परिणाम सामने आए हैं। जहां तक कुछ देशों में इस वैक्सीन का ट्रायल रोके जाने की बात है तो वह वहां की परिस्थितयों के अनुकूल था।
जिसके चलते यहां भी कुछ समय के लिए इसके ट्रायल पर रोक लगी। लेकिन बाद में सबकुछ ठीक होने के चलते इसके ट्रायल की मंजूरी दी गई। उन्होंने कहा कि सबकुछ ठीक रहा तो अगले साल के शुरूआती दो-तीन माह में हम कोरोना की वैक्सीन पा लेंगे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि लड़ाई को अगर सही से लड़ने की कोशिश की जाए तो देश चाहे कितना भी बड़ा हो, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने में सफल हो सकते हैं। आज दुनिया का सबसे ज्यादा रिकवरी रेट और सबसे कम मृत्यु दर भारत की है।