कोवैक्सीन कम से कम छह महीने के लिए कोशिकीय इम्युनोलॉजिकल मैमोरी प्रदान करता है : एनआईआई

By भाषा | Updated: November 15, 2021 21:50 IST2021-11-15T21:50:22+5:302021-11-15T21:50:22+5:30

Covaccine provides cellular immunological memory for at least six months: NII | कोवैक्सीन कम से कम छह महीने के लिए कोशिकीय इम्युनोलॉजिकल मैमोरी प्रदान करता है : एनआईआई

कोवैक्सीन कम से कम छह महीने के लिए कोशिकीय इम्युनोलॉजिकल मैमोरी प्रदान करता है : एनआईआई

नयी दिल्ली, 15 नवंबर राष्ट्रीय प्रतिरक्षा विज्ञान संस्थान (एनआईआई) के प्रभारी निदेशक पुष्कर शर्मा ने कहा कि निष्क्रिय वायरस युक्त टीका कोवैक्सीन सार्स-सीओवी-2 और इसके चिंताजनक स्वरूपों को लेकर कम से कम छह महीने तक की इम्युनोलॉजिकल मैमोरी प्रदान करता है।

इस तरह, इस टीके से कम से कम छह महीने के लिए कोरोना वायरस रोधी सुरक्षा मिल सकती है।

इम्युनोलॉजिकल मैमोरी रोग प्रतिरोधक क्षमता की विशिष्टता होती है जो उन रोगाणुओं पर त्वरित और प्रभावी ढंग से हमला करती है जिनसे इसका पूर्व में मुकाबला हो चुका होता है।

शर्मा ने रविवार को एनआईआई की सोसाइटी की वार्षिक आम सभा की बैठक में यह टिप्पणी की गई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने की।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक बयान में इस बैठक में उठे मुद्दों के बारे में जानकारी दी।

शर्मा ने कहा कि निष्क्रिय वायरस युक्त टीका कोवैक्सीन सार्स-सीओवी-2 और इसके चिंताजनक स्वरूपों- डेल्टा, अल्फा, बीटा तथा गामा को लेकर मजबूत कोशिकीय इम्युनोलॉजिकल मैमोरी प्रदान करता है जो कम से कम छह महीने तक बनी रहती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Covaccine provides cellular immunological memory for at least six months: NII

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे