बच्ची से बलात्कार के मामले में चचेरा भाई गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 8, 2020 10:52 IST2020-12-08T10:52:04+5:302020-12-08T10:52:04+5:30

Cousin arrested for raping a girl | बच्ची से बलात्कार के मामले में चचेरा भाई गिरफ्तार

बच्ची से बलात्कार के मामले में चचेरा भाई गिरफ्तार

बदायूं (उप्र), आठ दिसम्बर बदायूं जिले में पुलिस ने तीन साल की बच्ची से कथित बलात्कार के मामले में उसके चचेरे भाई को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने मंगलवार को बताया कि वजीरगंज थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में सोमवार रात शराब के नशे में धुत्त एक युवक तीन साल की अपनी चचेरी बहन को टॉफी देने के बहाने एक सुनसान जगह ले गया और उससे कथित रूप से बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि वारदात की सूचना मिलने पर वह और जिलाधिकारी कुमार प्रशांत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रशांत ने कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिलाई जाएगी और मामले की सुनवाई त्वरित अदालत में की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पीड़िता को सरकारी वकील भी उपलब्ध कराया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cousin arrested for raping a girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे