सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच में देरी को लेकर अदालत ने डीजीपी को तलब किया
By भाषा | Updated: November 10, 2020 00:49 IST2020-11-10T00:49:14+5:302020-11-10T00:49:14+5:30

सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच में देरी को लेकर अदालत ने डीजीपी को तलब किया
कटक, नौ नवंबर भुवनेश्वर में 13 वर्षीय एक लड़की से हुए कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले की जांच में देरी पर चिंता जताते हुए ओडिशा उच्च न्यायालय ने सोमवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को निजी तौर पर अदालत के समक्ष पेश होकर इसका कारण बताने का निर्देश दिया।
मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने का अनुरोध करने वाली दो रिट याचिकाओं की सुनवाई कर रही मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने राज्य के पुलिस प्रमुख को 18 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेश होने का निर्देश दिया।
पिछले महीने भी अदालत ने जांच को लेकर चिंता जताते हुए मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारी द्वारा कराए जाने का निर्देश दिया था। इसके बाद सरकार ने मामले को अपराध शाखा को स्थानांतरित कर दिया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।