सोना तस्करी मामले में अदालत ने शिवशंकर को पांच दिन के लिये सीमा शुल्क विभाग की हिरासत में भेजा

By भाषा | Published: November 25, 2020 10:21 PM2020-11-25T22:21:18+5:302020-11-25T22:21:18+5:30

Court sent Shivshankar in custody of Customs Department for five days in gold smuggling case | सोना तस्करी मामले में अदालत ने शिवशंकर को पांच दिन के लिये सीमा शुल्क विभाग की हिरासत में भेजा

सोना तस्करी मामले में अदालत ने शिवशंकर को पांच दिन के लिये सीमा शुल्क विभाग की हिरासत में भेजा

कोच्चि, 25 नवंबर सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार निलंबित आईएएस अधिकारी एम शिवशंकर को यहां एक स्थानीय अदालत ने बुधवार को सीमा शुल्क विभाग की पांच दिन की हिरासत में भेज दिया।

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (आर्थिक अपराध), एर्नाकुलम ने सीमा शुल्क (निरोधात्मक) आयुक्तालय को शिवशंकर की पांच दिन की हिरासत दी। अदालत ने आयुक्तालय की कूटनीतिक माध्यम के जरिये तस्करी में उनकी कथित भूमिका की दलील को स्वीकार किया।

एक अन्य संबंधित मामले में अदालत ने दो अन्य प्रमुख आरोपियों स्वप्ना सुरेश और पी एस सरित को भी सीमा शुल्क विभाग की पांच दिन की हिरासत में भेज दिया। एजेंसी ने तिरुवनंतपुरम में यूएई के वाणिज्य दूतावास के एक पूर्व कर्मचारी को तस्करी के जरिये 1.9 लाख अमेरिकी डॉलर मस्कट भेजने में कथित रूप से सहायता के आरोप में दोनों को गिरफ्तार किया था।

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि शिवशंकर के मोबाइल फोन से हासिल किये गए डाटा से मिले फोरेंसिक साक्ष्य से जांच अधिकारी इस नतीजे पर पहुंचे कि तस्करी के इस मामले से जुड़े हुए थे।

अदालत ने कहा, “इस सौदे के सभी पक्षकारों का पता लगाने के लिये सघन जांच की जरूरत है। यह देखते हुए कि कथित तौर पर जब अपराध हुए तब शिवशंकर प्रमुख सचिव के पद पर थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Court sent Shivshankar in custody of Customs Department for five days in gold smuggling case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे