अदालत ने आतंकी हमले की साजिश रचने के मामले में सात आरोपियों की हिरासत अवधि बढ़ाई

By भाषा | Updated: September 29, 2021 22:36 IST2021-09-29T22:36:43+5:302021-09-29T22:36:43+5:30

Court extends custody of seven accused in terror attack conspiracy case | अदालत ने आतंकी हमले की साजिश रचने के मामले में सात आरोपियों की हिरासत अवधि बढ़ाई

अदालत ने आतंकी हमले की साजिश रचने के मामले में सात आरोपियों की हिरासत अवधि बढ़ाई

नयी दिल्ली, 29 सितंबर दिल्ली की एक अदालत ने देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी हमले करने की कथित साजिश रचने को लेकर इस महीने गिरफ्तार किये गए सात लोगों से पूछताछ करने को लेकर उनकी हिरासत की अवधि बुधवार को 10 दिनों के लिए बढ़ा दी।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की एक याचिका पर फैसला सुनाया। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में रखने की अवधि खत्म होने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया था। इन आरोपियों को दिल्ली पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस और महाराष्ट्र एटीएस के संयुक्त अभियान में पकड़ा गया था।

पुलिस का दावा है कि उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार कर एक आतंकी मॉडयूल का भंडाफोड़ किया जिसमें पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी आईएसआई द्वारा प्रशिक्षित दो आतंकवादी भी शामिल हैं। बताया गया कि यह गिरोह नवरात्रि और रामलीला के दौरान महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बड़े हमलों को अंजाम देने की साजिश रच रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Court extends custody of seven accused in terror attack conspiracy case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे