अदालत ने पुलिस को भारतीय वायुसेना के अधिकारी से पूछताछ करने की अनुमति दी
By भाषा | Updated: October 23, 2021 23:13 IST2021-10-23T23:13:09+5:302021-10-23T23:13:09+5:30

अदालत ने पुलिस को भारतीय वायुसेना के अधिकारी से पूछताछ करने की अनुमति दी
कोयंबटूर (तमिलनाडु), 23 अक्टूबर पुलिस को यहां की एक जिला अदालत ने भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के फ्लाइट लेफ्टिनेंट अमितेश हरमुक से पूछताछ करने की शनिवार को अनुमति दे दी। फ्लाइट लेफ्टिनेंट पर एक महिला सहयोगी से बलात्कार का आरोप है।
महिला अदालत ने आरोपी को पुलिस हिरासत से भारतीय वायुसेना की हिरासत में सौंप दिया था, जिसके बाद शहर की पुलिस ने एक पुनरीक्षण याचिका दाखिल कर जांच पूरी करने के लिए आरोपी को हिरासत में देने का अनुरोध किया था क्योंकि बलात्कार पीड़िता ने शहर के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने बताया कि प्रधान अतिरिक्त जिला न्यायालय ने पुलिस को भारतीय वायुसेना की हिरासत में रहते हुए हरमुक से पूछताछ करने की अनुमति दी है। न्यायालय ने पुलिस को आरोपी से पूछताछ के लिए भारतीय वायुसेना को अग्रिम सूचना देने का निर्देश दिया।
हरमुक को एक महिला सहकर्मी से 10 सितंबर को बलात्कार करने के आरोप में 25 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने महिला अधिकारी की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की थी, जिसने आरोप लगाया था कि भारतीय वायुसेना के अधिकारी उसकी शिकायतों पर कार्रवाई करने में विफल रहे हैं और इसलिए उसने शहर के पुलिस आयुक्त से संपर्क किया। पुलिस अधिकारी ने थाने को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया जिसके बाद हरमुक को गिरफ्तार कर लिया गया और वह पुलिस हिरासत में था।
वायु सेना अधिनियम का हवाला देते हुए, वायु सेना के अधिकारियों ने ‘कोर्ट मार्शल’ करने के लिए आरोपी को हिरासत में दिये जाने का अनुरोध किया।
अतिरिक्त महिला न्यायालय के न्यायाधीश (प्रभारी) थिलागेश्वरी ने तब आदेश दिया कि उन्हें भारतीय वायुसेना को सौंप दिया जाए।
इसके बाद नगर थाना पुलिस ने आरोपी की हिरासत वापस लेने के लिए पुनरीक्षण याचिका दाखिल की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।