जम्मू कश्मीर में उम्मीदवारों की नागरिकता के मसले पर दो डीडीसी सीटों पर मतगणना स्थगित
By भाषा | Updated: December 23, 2020 23:22 IST2020-12-23T23:22:27+5:302020-12-23T23:22:27+5:30

जम्मू कश्मीर में उम्मीदवारों की नागरिकता के मसले पर दो डीडीसी सीटों पर मतगणना स्थगित
जम्मू, 23 दिसंबर जम्मू कश्मीर के प्रदेश निर्वाचन आयुक्त के के शर्मा ने बुधवार को कहा कि प्रदेश में डीडीसी चुनावों में दो उम्मीदवारों की नागरिकता पर संदेह का समाधान करने के लिये दो सीटों पर मतगणना स्थगित कर दी गयी है । ये दोनों उम्मीदवार बांदीपोरा एवं कुपवाड़ा जिलों से चुनाव मैदान में थे ।
शर्मा ने कहा कि जिला विकास परिषद (डीडीसी) की शेष 278 सीटों के लिये मतगणना मंगलवार को शुरू हुयी थी और बुधवार की सुबह तक शांतिपूर्ण तरीके से इसका समापन हो गया ।
शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि मतों की गिनती का काम कुपवाड़ा जिले के द्रगमुल्ला निर्वाचन क्षेत्र एवं बांदीपोरा जिले के हाजिन ए निर्वाचन क्षेत्र में रोक दिया गया । उन्होंने बताया कि दोनों सीटों पर चुनाव लड़ रहे एक एक उम्मीदवार की पात्रता पर सवाल उठने के दृष्टिगत ऐसा किया गया है।
दोनों व्यक्ति पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से हैं और उन्होंने पूर्व आतंकवादियों से विवाह किया है ।
निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि सभी पहलुओं पर विचार किये जाने के बाद अंतिम निर्णय किया जायेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।