Coronavirus: वसुंधरा राजे के बाद उनके बेटे दुष्यंत सिंह का भी कोरोना टेस्ट नेगेटिव, कनिका के साथ पार्टी में थे मौजूद, ट्वीट कर कही ये बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 21, 2020 06:50 PM2020-03-21T18:50:37+5:302020-03-21T19:16:15+5:30

बॉलीवुड गायिका कनिका के साथ ये दोनों पार्टी में मौजूद थे। इन दोनों की जांच कनिका के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद की गई। 

Coronavirus: Vasundhara Raje and Dushyant Singh Corona test negative, Kanika, tweeting | Coronavirus: वसुंधरा राजे के बाद उनके बेटे दुष्यंत सिंह का भी कोरोना टेस्ट नेगेटिव, कनिका के साथ पार्टी में थे मौजूद, ट्वीट कर कही ये बात

Coronavirus: वसुंधरा राजे के बाद उनके बेटे दुष्यंत सिंह का भी कोरोना टेस्ट नेगेटिव, कनिका के साथ पार्टी में थे मौजूद, ट्वीट कर कही ये बात

भारतीय जनता पार्टी की नेता व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। इसके बाद उनके बेटे दुष्यंत सिंह का भी कोरोना नेगेटिव पाया गया है। बात दें कि बॉलीवुड गायिका कनिका के साथ ये दोनों पार्टी में मौजूद थे। इन दोनों की जांच कनिका के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद की गई। 

कोरोना नेगेटिव आने पर बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह ने ट्वीट कर रहा कि मेरी Covid 19 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन सावधानी के तौर पर मैं फिलहाल आइसोलेशन में हूं तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी सभी निर्देशों का पालन कर रहा हूं। वहीं, वसुंधरा राजे ने कहा कि आप में से बहुत से लोगों ने मेरी जांच के दौरान मेरी चिंता की जिसकी मैं सराहना करती हूं। मैं आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। 



सिंह परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति से संबद्ध संसदीय समिति के सदस्य है। समिति ने 18 मार्च को अपनी बैठक की थी जिसमें विमानन मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार नागर विमानन सचिव पी एस खरोला बैठक में शामिल हुए थे और उन्होंने स्वयं को पृथक कर लिया है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इस बैठक में शामिल हुए एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव बंसल ने स्वयं को अलग किया है या नहीं। मंत्रालय ने ट्वीट किया कि 18 मार्च की बैठक में शामिल हुए और सांसद के संपर्क में आये अधिकारी एहतियात के तौर पर सबसे पृथक हो गये हैं।

Web Title: Coronavirus: Vasundhara Raje and Dushyant Singh Corona test negative, Kanika, tweeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे